रतलाम –प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर बड़े स्तर पर आइपीएस आधिकारियों का तबादला शासन द्वारा किया गया है , जिसकी सुची भी जारी की गई है ,। बताया जाता है की जिले सहित प्रदेश में बड़ते अपराधो पर लगाम नही लगने से सरकार को अब बड़ा झटका लगा है और इसलिए सरकार ने अब प्रदेश के अधिकांश जिले के एसपी को इधर से उधर कर दिया है बात की जाए रतलाम जिले के एसपी अभिषेक तिवारी को तो उन्होंने 14 माह का कार्यकाल पूरा किया है , ओर शासन ने उनका तबादला सागर जिले में कर दिया है , ओर रतलाम जिले के नए एसपी के लिए जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को नियुक्त किया है , अब देखते है की नए एसपी बहुगुणा का हाथ किन किन अपराधियों पर भारी पड़ेगा जिससे रतलाम जिले में अपराधो पर अंकुश लगेगा , क्योंकि नए एसपी बहुगुणा जबलपुर में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर के रतलाम आए है , और रतलाम के एसपी तिवारी को अभी तक 3 साल भी पूरे नही हुए है यानी की 14 माह के कार्यकाल पूरा करके शासन ने उन्हें सागर रवानगी दे दी ,
कल देर रात जबलपुर से आए एसपी बहुगुणा ने रतलाम जिले की कमान अपने हाथों ले ली है एसपी ऑफिस में दोनो एसपी ने मुलाकात कर एक दूसरे को शुभकामनाए प्रेषित की एसपी तिवारी ने नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को गुलदस्ता भेट किया और स्वागत किया गया


