खंडवा – प्रदेश आए दिन कही ना कही नेताओ के द्वारा किए गए कार्य ओर फिसलती जुबान से राजनीतिक का माहौल बडा गरमा जाता है ….. नेताओ के बेबाक बोल और कार्य से जनता काफी आक्रोशित हो जाती है। ..क्योंकि नेताजी के वह कार्य और बेबाक बोल सभी को रास नहीं आते ओर मामला गरमा देते है जिससे बेबाक बोलने वाले नेताजी अपनी कुर्सी को बचाने के लिए कुछ न कुछ उपाय टटोलना शुरू कर देते है
आज बात की गरमाए हुए मामले की तो वह मध्य प्रदेश के खंडवा का है जहा के विधायक देवेंद्र वर्मा के द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्ट से सिंधी समाज में बवाल खड़ा हो गया और विधायक को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान झूलेलाल जी से विनती की गई और ज्ञापन सोपा गया है …बताया जाता है की सिंधी समाज इसलिए आक्रोशित हो उठा क्योंकि एक अपलोड की गई पोस्ट में विधायक द्वारा सिंधी समाज को पाकिस्तान से आए हुए शरणार्थी बताया गया जिससे सिंधी समाज आक्रोशित हुआ है बताया जाता है की खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा अपलोड की गई पोस्ट में शासन की पट्टा योजना को सिंधी समाज से जोड़ना विधायक को भारी पड़ा है और समाज का आक्रोश झेलना पड़ा है


अपलोड की गई पोस्ट समाज के आक्रोशित होते देख की गई डिलीट – : भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा ने पहले तो पोस्ट को अपने सोशल मीडिया के फेस बुक पेज पर अपलोड तो कर दिया किंतु सिंधी समाज के बड़ते आक्रोश को देखते हुए विधायक ने वह पोस्ट को डिलीट भी कर दिया ….
विधायक ने फिर की पोस्ट अपलोड मांगी माफी
विधायक की पोस्ट देख सिंधी समाज का आक्रोश जबरदस्त फूट पड़ा जिससे विधायक घबरा उठे और अपनी अपलोड की गई पोस्ट तुरंत डिलीट कर दी गई , दिन भर चले आक्रोश से विधायक का मन भी दुखी हुआ और फिर दोबारा पोस्ट कर समाज को माफी नामा पेश कर दिया
विधायक ने कहा की सिंधी समाज पर जो पोस्ट हुई है उससे समाज की भावनाएं आहत हुई है मेरा उद्देश्य किसी समाज व्यक्ति की भावनाएं को आहत करना नही है उपयोग किए गए शब्दो हेतु में खेद व्यक्त करता हु ।
