रतलाम : – होली और रंगपंचमी में रंगो में रंगी रतलाम की जनता अब मां नवदुर्गा की भक्ति के रंग में रंगने को तैयार होने जा रही है क्युकी कुछ दिन बाद ही मां नवदुर्गा का मुख्य पर्व नवरात्रि का आगमन बड़े ही जोरो शोरो पर होने जा रहा है … ओर खास बात तो यह है की मां नवदुर्गा के सप्तमी पर रतलाम की जनता पूर्ण रुप से भक्ती के रंग में रंग जायेगी। .. रतलाम से तकरीबन चालीस किलोमीटर दूर स्थित मां गढ़खंगाई माताजी, राजापुरा का स्थान है … जो रतलाम जिले की जनता की आस्था का मुख्य केंद्र है बात की जाए प्रतिवर्षानुसार भव्य तरीके से रतलाम के कई जगह से पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाती है जो बड़े ही जोरो शोरो और उमंग उत्साह से परिपूर्ण होती है। … जिसमे भक्त अपने हाथ में माता को भेट करने वाली लिए कदम से कदम चलते है …. ओर जय माता दी जय माता दी के जयघोष के साथ आगे बड़ते रहते है
इस बार कब और कहा से निकाली जायेगी चुनरी यात्रा :– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी … बड़ी ही धूम धाम से उमंग उत्साह से परिपूर्ण चालीस किलोमीटर पैदल चुनरी यात्रा महलवाडा चौराहा स्थित मां पद्मावती के मंदिर तथा त्रिवेणी रोड स्थित शमशान और मोतीनगर और कसेरा बाजार से प्रारंभ होकर निम्न बाजारों से होकर मां गढ़खंगाई माताजी, राजापुरा पहुंचेगी, जो की आगामी 28 मार्च को निम्न स्थलों से निकाली जायेगी।
जगह जगह रहेगी स्वल्पहार की व्यव्स्था : – पैदल चुनरी यात्रा में जाने वाले भक्तो के लिए जगह जगह स्वल्पहार की भरपुर व्यव्स्था रहेगी जिसमे कई सामाजिक और धर्मिक संगठनो का सहयोग रहेगा …
पूरे नगर ने रहेगी सप्तमी की धूम : – आपको बता दे की जिस दिन पैदल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है उसी दिन नवरात्रि का सातवा दिन यानि की सप्तमी रहेगी जिसकी वजह यह भी है की उस दिन रतलाम नगर की जनता के लिए खास और धार्मिक दिन रहेगा । इसी दिन मां भक्त जनों की रहेगी भारी भीड भी देखने को मिलेगी . हजारों भक्त अपने हाथो में भगवा ध्वज लेकर भी निकलेंगे .. ढोल और डीजे की धुन पर मोरी मैय्या की चुनर उड़ जाएं और काली काली अमावस की रात तथा चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है के मधुर भजनों के साथ प्रात ब्रह्म मुहूर्त में चुनरी यात्रा. मां के दरबार में पहुंचेगी ।
देखिए नगर के शमशान से निकाली गई पूर्व वर्ष की चुनरी यात्रा की झलक
