रतलाम : – दिन प्रतिदिन श ह र सहित जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने और अशांति का माहौल बनाने वाले तकरीबन 48 लोगो को कलेक्टर सूर्यवंशी ने एक साल के लिए जिले की सीमा से बाहर रहने का आदेश जारी कर दिया गया है , कई गंभीर अपराधो में सलिप्त ऐसे लोगो को अब एक साल के लिए रतलाम जिले से बाहर रहना होगा और आस पास के क्षेत्रीय जिलों में भी रहने की अनुमति नहीं होगी ,
अपराधो को अपना मानने वाले ऐसे 48 अपराधियों पर अब कलेक्टर सूर्यवंशी और एसपी तिवारी की कार्यवाही बुलंद हो चुकी है … एसपी के प्रतिवेदन पर अब कलेक्टर भी तत्काल एक्शन लेने के मुड़ में आ गए है इसी तर्ज पर रतलाम नगर से 18 अपराधियों को और 30 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है ।
जानिए की श ह र ओर जिले से किन किन अपराधियों को जिला बदर किया गया है




