रतलाम –
महीला के लिए सुरक्षा सम्मान की बात की जाए तो लोग कतराते है …..महिला का सम्मान करना तो दूर सही मुंह बात करने पर भी आज के युग के पुरुष आगे नही है …..किंतु रतलाम सर्किल जेल में महिला प्रहरियों का सबसे हठ के सम्मान किया गया … जेलर और जेल अधीक्षक द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व वहा मोजूद महिला प्रहरी कोशल्या बाई और ममता शर्मा को जेल प्रभारी बनाया और दोनो महिला को अपनी कुर्सी पर बैठाकर उनको जेल का रजिस्टर चेक करवाया और लगे सीसीटीवी कैमरे पर निगरानी रखवाई गई ।
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह भदौरिया, जेल अधीक्षक और ब्रजेश मकवाने सहायक जेल अधीक्षक ने समस्त महिला स्टाफ का पुष्प गुच्छ भेंट किये !




