रतलाम: – हे बजरंग बली रतलाम के इन बुद्धिजीवी नेताओ को आप बुद्धि प्रदान करे क्योंकि आपके ही समक्ष ही भाजपा द्वारा अर्धनग्न महिलाओं का शरीर सौष्ठव का आयोजन करवाया गया है जो की गलत है आप स्वयं बाल ब्रमचारी है और महिलाओं से दूरी बनाए रखते है महिलाओं का जो कार्य आपके समक्ष होना पूर्ण प्रतिबंध है वह भी आज भाजपा द्वारा किया गया है ।


दरअसल बताया जाता है की उक्त मामला रतलाम का है जहा कल रात्रि बड़बड़ स्थित विधायक सभा गृह में हिंदु संस्कृति की भाजपा के इस आयोजन ने सरेआम धज्जियां उड़ा कर दी है , बताया जाता है की 13 वा जूनियर शरीर सौष्ठव का आयोजन बड़बड़ में हुआ था इस आयोजन में महिला और पुरुष पहलवानों ने अपना दम खम बड़े ही उमंग उत्साह से दिखाया , अपितु बात की जाए तो इस आयोजन में हिंदू धर्म संस्कृति की शालीनता और लाज की धज्जियां उड़ा कर रख दी है क्योंकि भाजपा के द्वारा आयोजित इस आयोजन में पहले तो अर्धनग्न महिला का शरीर सौष्ठव का आयोजन तो हुआ किंतु वह भी बजरंग बली के समक्ष ही करवाया गया जो की एक पूर्ण रूप से गलत और निंदनीय है
क्या भाजपा नेताओ को यह आयोजन शोभनीय है ?? भाजपा द्वारा किए गए इस शरीर सौष्ठव आयोजन का आयोजन हुआ वह तक तो ठीक है किंतु अर्धनग्न महिला का बाल ब्रह्मचारी देव हनुमान जी के समक्ष करवाने की आवश्यकता रह गई ?? हिंदू शास्त्रो के अनुसार स्त्रियों का हनुमान जी की उपासना करना पूरी तरह से वर्जित तो नहीं है लेकिन हां कुछ चीजें ऐसी हैं कि जिनका पालन स्त्रियों को करना पड़ता है। माना जाता है कि राम भक्त हनुमान स्त्रियों को माता स्वरूप मानते हैं ऐसे में कोई महिला उनके चरणों के सामने झुके, वह उन्हें पसंद नहीं आता। क्योंकि हनुमान जी ब्रह्मचारी है और यह तो महिलाओं ने हनुमान जी के समक्ष ही अपनी सारी हदें पार कर दी ।
कोंग्रेस करेगी कल विरोध प्रदर्शन हनुमान चालीसा का पाठ कर उक्त स्थल को गंगाजल से किया जायेगा साफ : –
जब इस आयोजन के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो सोशल मीडिया पर जमकर इस आयोजन का विरोध हुआ और उक्त आयोजन के संदर्भ में भाजपा पर लोगो ने निशाना साधा , ओर हिंदू धर्म संस्कृति का मजाक बनाया बताया कोंग्रेस द्वारा भी बताया गया की हम इस आयोजन का पूर्ण रूप से विरोध करेंगे इस आयोजन में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष महिलाओं द्वारा अर्धनग्न शरीर सौष्ठव का आयोजन किया है जो की धर्म संस्कृति का सरेआम मजाक है तथा उक्त आयोजन को गंगाजल से साफ किया जाकर हनुमान चालीसा का पाठ भी कांग्रेस द्वारा किया जायेगा । बताया जाता है की इस आयोजन में भाजपा के नगर विधायक चेतन्य काश्यप महापौर प्रह्लाद पटेल , सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


