रतलाम : – भारतीय जनता पार्टी के विकास और विस्तार को बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थक मंच की शुरूवात की गई जिसमे रतलाम जिला अध्यक्ष पद पर विजय सिंह पंवार को नियुक्त किया गया , श्री पंवार की नियुक्ति की खबर लगते ही उनके इष्ट मित्रों और परिचितो ने उनके बधाई और शुभकामना प्प्रेषित की गई ,
बधाई कर्ता में भाजपा समर्थक मंच युवा मोर्चा महेंद्र सिंह पवार लक्ष्मण गुर्जर , नितिन राव, लोकेंद्र सिंह ,राहुल माली, सचिन बोरासी, सनी मिश्रा, मोहन सिंह, अंकित कुशवाहा, अरुण अग्रवाल ,अजय सिंह, यस यादव, एवं समस्त भाजपा समर्थक मंच रतलाम जिले के पदाधिकारी ने बधाइयां प्रेषित की गई ।
