Spread the love

रतलाम: – देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ श ह र की बात की जाए तो तो हर व्यक्ति के जुबान पर मध्य प्रदेश के महा नगर इंदौर की बात आजाएगी क्युकी इंदौर ही एक मात्र श ह र है देश में जो हर बार फर्स्ट आता जा रहा है आप जानते है की क्यू आ रहा है तो चलिए हम आपको इस बात से रूबरू करवाते है इन्दौर महा नगर होकर फिर भी हर बार फर्स्ट क्यों अन्य श ह र क्यों नहीं ?? गोरतलब है की देश में स्वच्छता में फर्स्ट आने वाला इंदौर हर बार ही क्यो फर्स्ट आता है , वह एक बार या दोबारा फर्स्ट आ सकता है हर बार ही क्यो?? क्योंकि वहा के स्वच्छता कर्मी से लेकर निगम तक के कर्मचारी अधिकारी हो या वहा की जनता जनार्दन हो उन सभी को अपने नगर को फर्स्ट लाने के लिए अनोखा जुनून भरा है , वह इंदौर की अस्वच्छता को देख उक्त स्थल को स्वच्छ करने के लिए काफी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करते है ताकि हर बार नगर को प्रथम पायदान पर ला सके ,। कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब इस बात की जानकारी का पता लगाया कि किस तरह से महा नगर इंदौर हर बार फर्स्ट आता है और कैसे आता है तो जानिए की किन साधनों और किस प्रोसेस से महा नगर फर्स्ट आता है : –

यह है हमारेरतलामके नाले का हाल देखिए किस तरह कचरों के ढेर में समाया हुआ है यह तस्वीर बोहरा बाखल की है
यह देखिए इंदौर के नाले की स्थिति की किस तरह साफ ओर चमकदार बना हुआ है

इस बार इंदौर को नंबर वन बनाने के पीछे काफी मेहनत की गई है। सर्वे में कचरे की प्रोसेसिंग, लिफ्टिंग, सेग्रीगेशन, सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, कचरे को अलग- अलग निपटान करने जैसे मानक हैं, जो इंदौर बहुत पहले के सर्वेक्षण में ही पूरे कर चुका है और अब इंदौर थल, जल के बाद वायु प्रदूषण को खत्म करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते उसे सेवन स्टार का दर्जा भी दिया जा रहा है। बता दें कि इस बार रेटिंग के लिए 7500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है। तीन हजार अंक डिजिटल ट्रेकिंग औऱ् सफाई मित्र सुरक्षा को लेकर हैं। जो इंदौर को पूरे अंक मिले हैं। 2250 अंक का सर्टिफिकेशन (वाटर प्लस व सेवन स्टार रेटिंग) के हैं। इसके अंक भी हमे पूरे मिल रहे हैं। 2250 अंक सिटीजन वाइस और महामारी में तैयारी को लेकर है। इसमें भी इंदौर सबसे आगे रहा । इस पुरी प्रोसेस से हर बार इंदौर स्वच्छता में प्रथम पायदान पर आता है जिससे इंदौर ही नही अपितु हमारे मध्य प्रदेश का नाम भी देश में स्वच्छता को लेकर अव्वल हुआ है , स्वच्छता को लेकर इंदौर ने हमारे मध्य प्रदेश को एक नई पहचान दिलाई है इंदौर अब छटी बार स्वच्छता में फर्स्ट आया है जिसमे महामहिम राष्ट्रपति के हाथो पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्पूर्ण इंदौर का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित भी की गई थी ….. अगर नगर की जनता ठान ले की नही करेंगे गंदगी ओर निगम के जिम्मेदार मान ले की करेंगे ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही तो वह दिन दुर नही जब हमारे रतलाम का नाम भी देश के स्वच्छता श ह र की गिनती में आने से रोक ले … निगम रतलाम के पास अगर और आधुनिक साधन हो और अन्य सफाई मित्रो को दिया जाए रोजगार तो जल्द ही स्वच्छता में रतलाम का नाम अव्वल होगा ।ओर इसका फायदा रतलाम की जनता को होगा ।देखिए की किस प्रकार महा नगर इंदौर के नाले का यह नजारा यह पूरा साफ है और एक तरफ हमारे रतलाम के नाले का नजारा की यह किस तरह गंदगी से भरा पड़ा हुआ है यह स्थिति अब रतलाम के नाम को अव्वल की जगह बवव्वल आने की फिराक में है क्युकी यह नजारा आपको रतलाम के हर नालों में दिखाई देगा क्युकी हमारे सिस्टम में ही ढिलाई है


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed