रतलाम – नगर के थाना दीनदयाल नगर पुलिस को कल रात्रि गस्त के दौरान दो युवकों द्वारा ले जाई जा रही साठ लीटर अवैध शराब जब्त की है , थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया है की सचिन पिता राम चंद्र जयपाल निवासी धीरजशाह नगर को गिरफ्तार किया है और किशन पिता बालु खदेड़ा जो की फरार बताया जा रहा है । पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 34/ 2 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
इनका रहा सहयोग : – , थाना प्रभारी दीपक मंडलोई एएसआई शानितलाल चौहान प्रधान आरक्षक अशोक , आरक्षक संदीप और आशीष ने अवैध शराब जब्त की है ।

