रतलाम – मानव अधिकार की बात की जाए तो हर मानव के लिए देश में कई कानून है किंतु कानून की जानकारी नहीं होने से वह हर योजना ओर हर कार्य से वंचित हो जाता है जिससे उसे कई परेशानियों से होकर गुजरना होता है इसी कड़ी को समझने और परखने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार का गठन किया गया जिसमे इंदौर के पत्रकार और खुलासा टुडे के प्रधान संपादक को राष्ट्रीय मानव अधिकार में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से नवाजा गया है l श्री कुरैशी की नियुक्ति की खबर लगते ही उनके इष्ट मित्रों और पत्रकार साथियों द्वारा उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया और बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
बधाई कर्ता में भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ जिला अध्यक्ष और खुलासा टुडे के सह संपादक हमीद कुरेशी, अज्जू शेख, गाज़ी एजाज़, और संवाददाता जुनेद खान ,फरहान साबिर भाई बाबू भाई अबरार खान जैद खान ,सोहेल खान, साजिद कुरेशी ओर वारिस नेता और अकील कुरेशी डॉक्टर रहीम खान मोजूद रहे ।


श्री कुरैशी का स्वागत करते हुए पत्रकार साथी और उनके इष्ट मित्र
