भोपाल/ रतलाम ,– म प्र में एक साथ शासन द्वारा आगामी चुनाव को लेकर वन अधिकारी के होल सेल ट्रांसफर ( थोक बंद तबादले) हुए है , जिसमे कई वन अधिकारी को वर्तमान पदस्थापना से हटाकर अन्य जिले में नियुक्त किया है ,
रतलाम जिले में भी लगभग छ: माह से शासन द्वारा कोई भी जिला वन अधिकारी नियुक्त नही है जिनका कार्य भार उनसे निचले स्तर के अधिकरी को झेलना पड़ता है रतलाम जिले में बीते छ: माह से रिक्त कार्यकाल का भार मंदसौर जिला वन अधिकारी के हाथों था जिन पर मंदसौर और रतलाम जिला दोनो का कार्यभार अपने पास था ।
तो जानिए शासन द्वारा जारी सुची में किन अधिकारी को वर्तमान पद स्थापना से हटाकर किस जिले में कार्य के लिए भेजा गया है ।
पीडीएफ को ओपन करे और देखे की किस अधिकारी को इधर से उधर किया गया है। 👇👇👇👇👇
