रतलाम : –
रतलाम : – रतलाम नगर की नई नवेली सरकार इस समय सुर्खियों में छा गई है क्युकी नई नवेली सरकार के मुखिया की अजीबो गरीब बयान बाजी हर किसी को भा रही है नगर सरकार के माननीय मुखिया की अजीबो गरीब बयान बाजी को सुन समझ कर आप भी माननीय मुखिया के बेबाक बोल पर ठहाके लगा देंगे , चुनाव के समय जनता को धमकाने से लेकर नगर विधायक को प्रधानमंत्री बनाने का खयाल रखने वाले नगर सरकार के मुखिया और कोई नही अपितु भाजपा के प्रबल दावेदार कहे जाने वाले महापौर प्रहलाद पटेल है जिनकी बयानबाज़ी मिडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है क्युकी इनकी बयानबाजी पर ठहाके भी जमकर लगते है , तो आइए हम जानते है की नगर सरकार के मुखिया की यह तीन –चार बेबाक बोल बयानबाज़ी जो आपको भी जाननी चाहिए ताकि आप भी ठहाके लगाए
1) शराब पियो थोड़ी थोड़ी: – महापौर प्रहलाद पटेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शराब को लेकर अजीबो गरीब बयान देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उस वक्त का है शराब को लेकर हुई मंत्रियों की बैठक में अहाते बंद कराए जाने का फैसला लिय था और इसी कारण एक धन्यवाद सभा का आयोजन रतलाम में किया गया था। वायरल वीडियो में महापौर कह रहे हैं कि शराबबंदी नहीं की जा सकती क्योंकि शराब से दवाइयां बनती हैं इसलिए शराब पीओ पर थोड़ी-थोड़ी। 2
) 2) स्वच्छता पर कहा नगर के प्रत्येक घर से लेंगे दो रुपए : – जब नगर के रहवासी अपनी क्षेत्र की सफ़ाई व्यव्स्था को लेकर अपनी व्यथा सुनाने लगे तो महापौर ने कहा की जब भिखारी भी दस रुपये से कम नहीं लेता। हम तो केवल 2 रुपये लेंगे। महापौर कचरा संग्रहण कर की जानकारी लोगों को देते समय यह बात कही जिसकी वीडियो वहा मोजूद रहवासी ने बना ली ।
3 ) नगर विधायक को बताया था आने वाला प्रधनमंत्री: – नगर विधायक चेतन्य काश्यप के सबसे करीबी माने जाने वाले नगर सरकार के मुखिया प्रहलाद पटेल है जो एक स्थानीय कार्यक्रम में नगर विधायक चेतन्य काश्यप का नाम वर्तमान प्रधानमंत्री की जगह लेने लगे, हालाकि जिस पर पटेल ने अपनी सफाई देते हुए कहा की भविष्य में हम चेतन्य कश्यप को प्रधानमंत्री के रूप में देखें। ये सुनते ही मंच पर बैठे मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक चेतन कश्यप के चेहरे पर मुसकान छा गईं और उनका उस समय दिल गदगद हो गया ।
4) जिनके घर कांग्रेस के झंडे लागे है उनकी सुविधा बंद करो : – प्रह्लाद पटेल जब चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान नगर के शिव नगर पहुंचे तो कांग्रेस के झंडे लागे देख वह भड़क उठे और कहने लगे की जिन घरों पर कांग्रेस के झंडे लगे हैं। इन सबकी फोटो खींचो और सारी सुविधाएं इनकी बंद करो। कोई फर्क नहीं पड़ता पांच-दस घर के वोट नहीं मिलेंगे, लेकिन इनको सबक सिखाओ। हालाकि इस मामले में भी पटेल ने बाद में मीडिया को अपनी सफाई दी ।


