Spread the love

रतलाम, 12अक्टूबर । त्योहार पर प्रमुख बाजारों में यातायात के बढ़ते दबाव से लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस ने कल 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के लिए यातायात डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। प्रमुख बाजारों में तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की नो एंट्री रहेगी। वहीं हैवी वाहन भी रात 12 बजे पहले शहर में नहीं आ सकेंगे।

यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिपावली पर्व पर प्रमुख बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले आमजन को सुलभयातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए रविवार 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये चार पहिया वाहनों को लेकर बाजार क्षेत्र में प्रवेश नही करे एवं निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अनिवार्य रुप से पार्किंग करे अन्यथा यातायात मार्ग अवरुध्द होने की स्थिति में वाहनों को क्रेन से टोइंग किया जा सकता है। समस्त नगरवासियो एवं दुकानदारो से सहयोग की अपील है।

दीपावली पर्व पर रुट डायवर्सन प्लान

गणेश देवरी से डालुमोदी बाजार एवं नोलाईपुरा की और जाने वाले सभी प्रकार के लोडिग , चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा ,मैजिक वाहन एवं , ई- रिक्शा के मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा

डालुमोदी से गणेश देवरी एवं घास बाजार की और जाने वाले सभी प्रकार के लोडिग , चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा ,मैजिक वाहन एवं , ई- रिक्शा के मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।

चोमुखी पुल से गणेश देवरी की और जाने वाले सभी प्रकार के लोडिग , चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा ,मैजिक वाहन एवं , ई- रिक्शा के मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा

घास बाजार से डालुमोदी की और जाने वाले सभी प्रकार के लोडिग , चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा ,मैजिक वाहन एवं , ई- रिक्शा के मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा

सभी प्रकार के हैवी वाहनों की शहर में रात्री 09.00 से एन्ट्री रहती है जो अब त्यौहारो को देखते हुए दिनांक -12 से 22 तक पुर्णतः रात्री 12.00 बजे के बाद एन्ट्री रहेगी ।

नवकार नमकीन से सुभाषनगर तिराहा से हाट की चौकी एवं आबकारी तिराहा तक सुबह 09.00 से रात्री 12.00 तक आने वाले हेवी वाहनो का मार्ग पुर्णतः डायवर्सन रहेगा । इन क्षेत्रो में कोई भी वाहन चालक /वाहन मालिक वाहन एन्ट्री नही करेगा एवं इस क्षेत्र में वाहन खड़ा नही करेगा

त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए हेवी वाहनों की एन्ट्री रात्री 12.00 बजे से सुबह 09.00 बजे तक रहेगी।

नोव्हीकल जोन

हमदर्द मेडिकल से लक्ष्मीजी का मंदिर, माणकचौक थाना, नोलाईपुरा तक का रास्ता नो व्हीकल जोन रहेगा

जमनालाल स्वीट्स से माणकचौक चौराहा, साहूबावडी, घासबाजार, भुट्टा बाजार गली तक का रास्ता नो व्हीकल जोन रहेगा

दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था

माणक चौक दुकानदारो के वाहन माणकचौक थाने के सामने शा.हाई.स्कुल मे पार्किंग

धनजीबाई के नोहरे में दो पहिया वाहन पार्किंग।

ईदगाह के पास सुतारो का वास दो पहिया चार पहिया वाहन पार्किंग

आजाद चौक (चाँदनी चौक) के अंदर दो पहिया वाहन पार्किंग

डॉ. देवीसिंह की गली मे दो पहिया वाहन पार्किंग

चौडावास, रामगढ दो पहिया वाहनों की पार्किंग।

काशीनाथ का नोहरा दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग

अमृतसागर तालाब के किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed