

भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम, श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम महाविद्यालय में 09 अक्टूबर 2025 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “देसी डे” का आयोजन किया गया


इसमें इंजिनियरिंग, एम.बी.ए., बी.बी.ए. बी.एस.सी.,(माइक्रोबायोलॉजी), बी.एस.सी.,(सीड) एवं बी॰ए॰एल॰एल॰बी॰ के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओ ने साथ मिलकर पारंपरिक वेशभूषा पहनकर, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब झूमे-गाये I सभी विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओ ने पारंपरिक वेशभूषा गुजराती, राजस्थानी, काठियावाड़ी परिधान मे अपनी-अपनी संगीतमय नृत्य प्रस्तुतियाँ दी


इसी के साथ महाविद्यालय के टेक्नो मैनेजमेंट इवेंट क्षितिज 2025 के पोस्टर का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा (टंच) बाउजी तथा विशेष अतिथि संस्था के चेयरमैन भरत शर्मा टंच रहे एवं संस्था के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर “देसी डे” कार्यक्रम की शुरुआत की गई I
कार्यक्रम का संयोजन प्रो॰अंशिता शर्मा , प्रो॰चन्द्रशेखर सोनी, प्रो मिमांसा मिश्रा, प्रो मनीषा राठौर और प्रो नमिता शर्मा ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रो॰ गोविन्द झंवर व प्रो॰ पल्लवी शुक्ला द्वारा किया गया । इस अवसर पर एडमिन प्रभारी हेमेंद्र सिंह बारोट, अंशुमा चौहान, मनीष सोलंकी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा I
कार्यक्रम के अंत मैं सर्वोतम वेशभूषा के लिए छात्र महेश शर्मा BBA तृतीय वर्ष, छात्रा करिश्मा चौहान बीटेक CS तृतीय वर्ष को दिया गया बेस्ट डांस स्टेप्स श्रेणी में छात्र अंकित बैरागी BA LLB प्रथम वर्ष, छात्रा राजश्री पांचाल बीएससी प्रथम वर्ष पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही मिस्टर देसी-डे श्याम राठौर बीटेक CS द्वितीय वर्ष एवं मिस देसी-डे अक्षरा तिवारी BBA प्रथम वर्ष को भी प्रदान किया गया। अंत में महाविद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री वरदान शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओ का आभार माना I
उक्त जानकारी संस्था के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा ने दी I