Spread the love

रतलाम,11 अक्टूबर जिले की जावरा पुलिस ने कंटेनर के डीजल टेंक से डीजल चुराने वाले एक शातिर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक सियाज़ कार को भी जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी शामिरशा पिता बफातिशा मुस (उम्र 41 वर्ष), निवासी छापरियाली, थाना जेसर, जिला भावनगर (गुजरात) ने विगत 8 अक्टूबरगठित टी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका कंटेनर बालाजी स्टील के सामने, उज्जैन रोड पर रात्रि में खड़ा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कंटेनर के डीज़ल टैंक से डीज़ल चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 538/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास तकनीकी संसाधनों (CCTV फुटेज आदि) एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से पतारसी की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने लाल रंग की सियाज़ कार क्रमांक MH 04 HA 9333 सहित आरोपी सोहेल पिता मोहम्मद हुसैन मंसूरी (उम्र 25 वर्ष, निवासी मक्सी, जिला शाजापुर) को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि चोरी किया गया डीज़ल विकास भाटी पिता अंबाराम भाटी (उम्र 25 वर्ष, निवासी ढाबला फंटा, थाना भेरूगढ़, जिला उज्जैन) को बेचा था। उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर प्रकरण में सम्मिलित किया गया तथा उससे दो खाली जेरिकेन जप्त किए गए। वारदात में शामिल दिलीप परमार एवं उसके साथी अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

जप्त मशरूका :

वारदात में प्रयुक्त मारुति सियाज़ कार क्रमांक MH 04 HA 9333, कीमत लगभग ₹4,00,000/-
नीले रंग की 06 प्लास्टिक की जेरिकेन (क्षमता 35 लीटर प्रत्येक), कीमत ₹3,000/-

गिरफ्तार आरोपी :

  1. सोहेल पिता मोहम्मद हुसैन मंसूरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी मक्सी, जिला शाजापुर
  2. विकास भाटी पिता अंबाराम भाटी, उम्र 25 वर्ष, निवासी ढाबला फंटा, थाना भेरूगढ़, जिला उज्जैन

फरार आरोपी :

दिलीप परमार एवं उसके साथी (जिनकी तलाश जारी है)

सराहनीय भूमिका :

डीजल चोरो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कुलदीप देथलिया (चौकी प्रभारी हुसैन टेकरी), सउनि नरेश पाण्डेय, प्रआर 30 मार्कण्डेय मिश्रा, प्रआर 234 विक्रम सिंह राजपूत, आर 527 कमलेश डांगी, आर 826 गोविंद पंवार, आर 1182 मनोज डाबी,
सैनिक 1071 महेन्द्र सिंह राठौर — थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा आदि की भूमिका सराहनीय रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed