भरत शर्मा की रिपोर्ट


रतलाम – : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को कल यानी 12 अक्टूबर को 20 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है , जिसका स्थापना दिवस कल मनाया जाएगा , आम नागरिकों के लिए क्यों जरूरी है ?? सूचना का अधिकार इसके लिए कल पुराना कलेक्ट्रेट स्थित गुलाब चक्कर में जनजागरुकता का आयोजन किया जाएगा , जिसमें पत्रकार , आम नागरिक, अभिभाषक , RTI एक्टिविस्ट, स्टूडेंट, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, सोशल एक्टिविस्ट, , एवं अन्य वह सभी नागरिक इसमें भाग ले सकते है जो भी संविधान में लिखित सूचना का अधिकार की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए कैसे करे पंजीयन
कल आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को
मा संकल्पवान उच्च मानव समाज संगठन के निम्न पदाधिकारियों से संपर्क करना होगा
1 / मितेश भरकुंदीया – 9589981803
2 / निर्मल जोनवेल – 7974811406
3/ मुशीर एहमद – 7869611084
पदाधिकारी मितेश भरकुंदीया ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए 100 रुपए शुल्क तय किया गया है जिसमें उनको पेन, डायरी, प्लास्टिक फोल्डर, ओर साथ ही सूचना का अधिकार की संक्षिप्त जानकारी पुस्तिका भी मिलेगा
आखिर क्यों जरूरी है आम नागरिकों के लिए सूचना का अधिकार
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को 12 अक्टूबर 2005 को संपूर्ण भारत में लागू किया गया था ( जम्मू कश्मीर को छोड़कर ) जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सशक्त बनाना, सरकार के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा , भ्रष्टाचार को रोकना और लोकतंत्र को मजबूत करना है। यह अधिनियम नागरिकों को सरकारी विभागों से जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है, जिससे वे सरकारी तंत्र पर बेहतर निगरानी रख सके