रतलाम – : अमन, शांति ओर एकता का टापू रतलाम अब दिन प्रतिदिन सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला शहर बनता जा रहा है , रतलाम शहर सहित जिले भर में आए दिन सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की घटनाएं की सूचना सामने आ रही है… जिससे शहर सहित जिले ओर प्रदेश देश में दो धर्मों के मध्य की एकता पर दरार आ रही है
आज फिर एक ऐसा ही मामला रतलाम शहर से निकलते हुए सामने आया है
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला – :
शहर के माणक चौक क्षेत्र निवासी आदतन अपराधी सुक्खा महाराज ने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए शिवलिंग की पेड़ी पर चढ़ कर रील बनाई है और साथ ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दी थी जिससे कि सांप्रदायिक सौहार्द खराब हुई है , बताया जाता है कि सुक्खा महाराज शहर का हिस्ट्रीशीटर गुंडा है यह आए दिन कोई न कोई अपराध करता ही है …
विहिप के कार्यकर्ता ने करवाया प्रकरण दर्ज , आरोपी हुआ गिरफ्तार :
बताया जाता है कि फरियादी विश्व हिंदू परिषद में भी कार्य करता है और वह इंस्टाग्राम पर रील देख रहा था तभी मन बुद्धि जीव सुक्खा महाराज की रील भी सामने आई जिस पर वह शिव लिंग की पेड़ी पर चढ़ कर रील बना रहा था जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने अपने उच्च पदाधिकारीयों को अवगत करवाया, जिस पर सभी ने मिलकर थाना स्टेशन रोड पर बी एन एस की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज करवाया है
प्रकरण पंजीबद्द कर दिया गया है ..
सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाले आरोपी पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है , रतलाम बेहद ही अमन और शांति का जिला है …
अमित कुमार एस पी रतलाम
धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले ऐसे लोगों पर पुलिस के NSA में करना चाहिए प्रकरण दर्ज
मामले में जानकारी देते हुए समाजसेवी इमरान खोकर ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं आहत करेगा उस पर पुलिस को NSA ने प्रकरण दर्ज करना चाहिए साथ ही ऐसे लोगों को जिला बदर की कार्यवाही भी करना चाहिए…..
