रतलाम – : रतलाम के ब्लड बैंक में कुरु क्षेत्र द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया , यह रक्त दान शिविर हिंदुत्व प्रहरी स्व. पुलकित शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया , बताया जाता है आयोजित रक्तदान शिविर में ग्रुप के सदस्यों सहित अन्य नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। , साथ ही युवा दानदाताओं ने अद्भुत उत्साह दिखाया।
रक्त दान शिविर में 50 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित, कई जानो की बचेगी जिंदगी
स्व पुलकित शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित किए गए रक्त दान शिविर में युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना रक्त दान किया जिसमे 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया , जिससे कई जानो की जिंदगी बचेगी , साथ ही रक्त दान करने वाले दाताओं को भी ग्रुप द्वारा और ब्लड बैंक समिति द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

