रतलाम : – विकास यात्रा का उद्देश्य शासन के पिछले कार्यों की उपलब्धि जनता तक पहुंचाना और अधूरे काम पूरे कराना है। ओर जनता को आ रही समस्या का निराकरण करने का प्रयास है ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा शासन की लाभांतित योजनाओ का लाभ प्रदान किया जा सके किंतु जिले के शिवगढ़ स्थित में गांव कुआ झागर में विकास यात्रा लेकर पहुंचे भाजपा सरकार के क्षेत्रीय भाजपा नेताओ और क्षेत्रीय अधिकारीयों को ग्ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा क्युकी ग्राम पंचायत में हुए जमकर घोटाले और काले कारनामे पर ग्रामीणों द्वारा की गई अधिकारीयो को शिकायत का निराकरण नही होने से ग्रामीण भड़क उठे जब भाजपा की विकास यात्रा गांव में बने समारोह स्थल पहुंची तो अधिकारी शासन के द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओ का कहने लगे और समस्या के निराकरण का कहने लगे तो आक्रोशित ग्रामीण तुलसीराम डिंडोर ने अधिकारी के हाथ से माइक लिया और गांव की पंचायत के द्वारा किए गए आधे अधुरे काले कारनामे का चिट्ठा खोल दिया ग्रामीण ने भरे मंच से बताया की पंचायत द्वारा कितना घोटाला किया गया है कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए है कई बार जिप और कलेक्टर साहब को आवेदन दिया गया है किंतु अब तक कोई सुनवाई नही हुई न ही कोई कार्यवाही हुई है आखिर कब तक यह कार्यवाही होगी दो तीन महीने तो हो गए हैं । *
अन्य अधुरे कार्यों को लेकर भी खोली पंचायत की पोल*: – जब विकास यात्रा शिवगढ़ स्थित गांव कुआ झागर में पहुंची तो पहले तो गांव के विकास के लिए होने वाले कार्यों को लेकर वह जमकर अधिकारी पर बरस पड़े और कहने लगे की हम विकास यात्रा का सम्मान करते है और हमारी पंचायत में वर्ष 2014 से जितने काम पेंडिंग है वह काम अब तक पूरे नही हुए है वह सब काम क्यों नही हो रहे है कई सारे ग्रामीण जन को आवास योजना में किसी को दो किस्त आई है तो किसी को तीन किस्त आई है जो मजदूरी के पंद्रह हजार के पैसे आते है वह कई सारे लोगो को नहीं मिले है पंचायत में बनने वाले सीसी रोड को आप मौके पर जाकर देखिए की किस तरह यह रोड बने है यह सीसी रोड सालो तक चलने चाहिए आगे ग्रामीण ने बताया की सिर्फ लोगो के कार्य कागजों पर हुए है आप असल में सभी से पूछ कर देखिए की किसका काम हुआ है या नही आप जिस कुर्सी पर बैठे है वह सब मार्केट से आई है पंचायत में सब सामान आता है फर्जी तरीके से बिल लगा कर पैसे निकाल लिए गए वह पैसे कहा गए ??
अधिकारी ने कहा : – मे आपकी परेशनी देख चुका हु और में यह बताना चाहता हु की में यह जांच कर चुका हु में यह बताना चाहता हु की तीन सचिवों से 40 से 45 हजार की वसूली है हा खेल मैदान का भी डेढ़ ( 1 .5 )लाख रुपए निकला है जिले में प्रतिवेदन भेजा है कार्यवाही होगी थोड़ा समय लगेगा दोषी अधिकारीयों पर कार्यवाही भी होगी और वसूली भी की जायेगी। यात्रा में मौजुद भाजपा नेताओं और अधिकारीयों को सुनाई ग्रामीणों ने खरी – खोटी lविकास यात्रा में शामिल होने आए क्षेत्र के भाजपा नेता और जनपद पंचायत के अधिकारी को ग्रामीणों ने खरी खोटी सुना दी और आधे अधुरे विकास कार्यों को लेकर सवाल पर सवाल पूछने लगे , ग्रामीणों के भय से घबरा कर अधिकारी ने भी ग्रामीण से माइक ले लिया और अपनी बात को विराम दे दिया गया ।
क्या बताया वर्तमान सरपंच ने : – जब इस मामले में ग्राम पंचायत कुआ झागर के सरपंच राजेश डोडियार ने जानकारी देते हुए बताया की अभी वर्तमान ग्राम पंचायत सरकार में ऐसा कोई भी घोटाला नहीं हुआ है अधिकारी ने जो तीन सचिवों के विरुद्ध कार्यवाही की बात और वसुली की बात की है वह पहले के सचिव हैं जिनके कार्यकाल में यह कार्य अधुरे पड़े है जिनकी जांच के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया था किंतु कार्यवाही नही हुई थी जिस पर ग्रामीण आक्रोश जताने लगे जब इस उक्त मामले में जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी से चर्चा करना चाहा किंतु अधिकारीयो के विकास यात्रा ने व्यस्तता के कारण चर्चा नही हुई ।


