रतलाम –


श ह र में बीती रात मेडिकल कॉलेज के समीप भाजपा समर्थक मंच के प्रयास से अवैध रूप से लगभग चार सौ बतख को शिकारियों से आजाद करवा कर वन विभाग और पुलिस को सोपा गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की भाजपा समर्थक मंच के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पंवार को सूचना मिली थी की एक वाहन में लगभग चार सो बतख अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक शिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज के समीप विक्रय के लिए लाए गए है , जिस पर बतख पर दया दृष्टि दिखाते हुए मंच द्वारा एक टीम गठित की गई और क्षेत्रीय थाना पुलिस को सूचना देकर वन विभाग को उक्त मामले से अवगत कराया गया मंच ने वन विभाग और पुलिस की सहायता से तलाशी ली गई , पुलिस द्वारा चार आरोपी शिकारियों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया और वन विभाग द्वारा बतख को जब्ती में लिया गया ।
जब उक्त मामले की जानकारी लेने हेतु जिला वन अधिकारी से चर्चा के लिए कॉल लगाया तो उनका फोन स्विच ऑफ बताया गया ।
इनका रहा सहयोग; – मंच के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पंवार, नितिन राव, लोकेश सिंह, अंकित कुशवाह, रोनी हर्ष, आयुष, सचिन बोरासी, आदित्य पांडेय, ओर भाजपा समर्थक मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
