रतलाम: – जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र में एक शाम ढले एक बडा हादसा हो गया जिसमे 30 से अधिक लोगो के घायल होने की सुचना प्राप्त हुई है बताया जाता है की पलटे हुए वाहन में लगभग 35 व्यक्ति सवार थे और यह सब मजदुरी करके अपने घर की और लोट रहे थे तभी अचानक पिकप वाहन अनियंत्रित हुआ और बामन घाटी के करीब पलटी खा गया वाहन का चालक भी घायल होना बताया गया है
जानकारी अनुसार बताया गया है की इस हादसे में दो भर्ती घायल महिला की मौत हुई है ।
थाना पिपलोदा के गाम बामन घाटी पर मजदूरों से भरा वाहन पलटा है जिसमे दो महिला की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए है जांच जारी है
थाना प्रभारी
पिपलोदा
