रतलाम : – अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महा संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई , जिसमे संगठन के विकास विस्तार और उसमे नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर बैठक में अहम फैसले लिए गए , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधु सिंह भाभर और प्रदेश मंत्री सोम भूरिया की अनुशंसा पर बैठक में पदाधिकारियो की सर्वसहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद के लिए भेरुलाल खदेडा तितरी को नियुक्त किया गया , उपाध्यक्ष पद के लिए मोहन भाभर , राजाराम सिंगार, नारायण पाटीदार , जिला महा मंत्री राजू खराड़ी, अर्जुन राणा, कोषाध्यक्ष दिनेश मालवीय सह कोषाध्यक्ष बाबू मईडा को नियुक्त किया गया , नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद से ही उनके इष्ट मित्रों ओर संगठन के अन्य पदाधिकारीयों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई
प्रदेश के महा मंत्री कैलाश निनामा की उपस्थिति में नव नियुक्त पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई और संगठन के विकास विस्तार के लिए सभी को कार्य करने के लिए कटिबद्ध किया गया


संगठन की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी , नवीन जिला अध्यक्ष भेरूलाल खदेड़ा और जिला महा मंत्री राजू खराड़ी
