रतलाम : – उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के राष्ट्रीय संगठन विश्व हिंदु महा संघ का रतलाम जिले में गठन होने के बाद जिले में नई नियुक्तियों का दौर जारी है , महा संघ ने नियुक्ति करके राधेश्याम बोदलिया को कार्य भार सौपा है , बोदलिया को विश्व हिन्दू महा संघ में जिला गो रक्षा के पद से नवाजा गया है , यह नियुक्ति महा संघ के पदाधिकारियों की मनशानुसार और प्रदेश के वरिष्ठ सदस्यों के निर्देशानुसार की गई है , बताया जाता है की नियुक्ति के बाद से ही उनके इष्ट मित्रों ओर परिचितों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भेट की
नियुक्ति समारोह में यह रहे मौजूद : –
जिला सहप्रभारी हेमंत शर्मा , जिला अध्यक्ष प्रभुलाल शर्मा ,,जिला महामंत्री घनश्याम शर्मा , जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार महाकाल रक्त दान मंडल* क्षेत्रीय वार्ड पार्षद आयुशी जलज सांखला सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे
*


नियुक्ति पत्र भेट करते विश्व हिंदू महा संघ के जिला पदाधिकारी
