रतलाम : शहर के तेजा नगर में कन्या भोज और पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया , शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष गरबा समिति सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाता है , इस वर्ष भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय युवतियों और महिला ने हिस्सा लिया , मंच के पदाधिकारी ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि का पावन पर्व धूम धाम से मनाया गया और क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र की महिला और बालिकाओं द्वारा यहा गरबा रास किया गया है , मंच द्वारा सभी का सम्मान समारोह आयोजित किया और साथ ही कन्या भोज भी हुआ , साथ ही मंच द्वारा कार्यकर्ताओं का भी पुरस्कार वितरण करके उनका सम्मान किया गया
पूर्व वर्ष सराहनीय कार्य करने पर मंच ने किया था , पुलिस आरक्षक ओहरी और समिति के सदस्य कमलेश रजक का सम्मान :
उल्लेखनीय है की पूर्व वर्ष माता जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान रतलाम के श्री माली वास क्षेत्र के एक युवक को डूबते हुए तेजा नगर के रहवासी और मंच के सदस्य , पुलिस आरक्ष कालू ओहरी ने बचाया था , जिस पर मंच द्वारा दोनो युवाओं का सम्मान किया गया था
