रतलाम : – शहर के तेजा नगर में नगर निगम और पशु पालकों की घोर लापरवाही सामने आई है जिनसे दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल होना बताए गए है वह तो ईश्वर का शुक्र है की घायल व्यक्तियों की जान नही गई नही तो बड़ा हादसा हो जाता जिसका ज़िम्मेदार कोन होता
इस बात का जवाब तो किसी को भी नही मिलता ???
घायलों के परिजन लिखित आवेदन दे देकर अपनी चप्पले तक घिसा लेते तक तक तो न्याय का इंतजार खत्म हो जाता ओर वह अपने परिजन की यादें तक खो चुके होते
एक ऐसा ही मामला नगर निगम और पशु पालकों की घोर लापरवाही का आया है जिसमे दो राहगीरों की जान जाते जाते आज बची है जानकारी अनुसार शहर के वार्ड नंबर 23 तेजा नगर में दिन रात आवारा मवेशियों का कब्जा रहता है , जिनमे दो सांडो का विवाद हो गया विवाद इतना जोरदार रहा की जिसमे दो राहगीर उसकी चपेट में आ गए जिस कारण वह बुरी तरह से घायल होना बताए गए है घटना में तितरी के ग्रामीण अमृत लाल पाटीदार भी बुरी तरह से घायल होना पाए गए है ,
घटना के प्रत्यदर्शी क्षेत्रीय रहवासी कमलेश रजक ने बताया की प्रतिदीन यह आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है आज ही सांडो की लड़ाई में घायलों को अस्पताल ले कर आया हु
क्या कहना हे जिम्मेदार अधिकारी का
मामले के नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट का कहना है की घटना की जानकारी मिली है हमने टीम लगा दी जल्द ही आवारा मवेशियों को पकड़ लिया जाएगा
घटना का विरोध करते रहवासी
