मुंबई/ देवास
देवास जिले के बड़ा ही हर्ष और गौरव का विषय है की जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र योगी को मुंबई में गौरव सम्मान से नवाजा गया है , बताया जाता है की प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय अधिवेशन, सितंबर 2024 मुंबई में पत्रकारों के समारोह के दौरान देवास (,बागली ) के पत्रकार राजेंद्र योगी,को मुंबई में मुख्य अतिथि म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, फिल्मकार बी,पी, तिवारी, संस्था प्रमुख डॉ, सैयद खालिद कैस, एवं राष्ट्रीय महासचिव,शशि दीप मुंबई की ओर से, शील्ड ,गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान योगी को संगठन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पत्रकार गौरव सम्मान दिया गया। मुंबई में आयोजित पत्रकारों के इस अधिवेशन में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से पत्रकार सम्मिलित हुए। संगठन के पदाधिकारी ने योगी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, शुभकामनाएं प्रेषित की।
सम्मान मिलने पर देवास जिले सहित बागली नगर में वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवी द्वारा योगी को बधाई
शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
