● *अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों में लिप्त शातिर ड्रग पैडलर आरोपीयो को पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त मे।* ● *आरोपियों के कब्जे से कुल 35.6 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 350000 लाख रूपए, जप्त।*● *आरोपी अवैध मादक पदार्थ बेचने के आदि है जिनके विरुद्ध पूर्व मे भी पंजीबद्ध है ,एनडीपीएस एक्ट के अपराध।● *आरोपीय इंदौर शहर एवं आस पास के क्षेत्रो मे युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को करते थे ब्राउन शुगर की सप्लाई ।*इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ आधिकारीगण श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री राकेश गुप्ता ,पुलिस उपायुक्त महोदय जोन01 श्री विनोद कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय श्री आलोक शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त श्री आशीष पटेल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना आजादनगर इंदौर की टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर पर दिनांक 19/09/2024 की रात्री मे पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते न्यू आरटीओ रोड मुसाखेड़ी के पास सुनसान इलाके में एक मोटरसाइकल पर तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे थाना आजादनगर की टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों आरोपी 01. जगदीश उर्फ पंडित निवासी शिव दर्शन नगर मूसाखेड़ी 02. विकास उर्फ गोलू यादव निवासी रामनगर मुसाखेड़ी 03. लखन होलकर निवासी मित्र बंधु नगर कनाडिया को पकड़कर तलाशी लेते उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 35 ग्राम बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर तीनों आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहां से और किस लेकर आ रहे हैं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।आरोपियो के कब्जे से कुल 35 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 350000 लाख रूपए की जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध थाना आजादनगर इंदौर पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियो अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम कर रहे थे ।आरोपियो से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजादनगर निरी. नीरज मेड़ा, उनि नरेन्द्र रघुवंशी , प्रआर. 1525 प्रदीप ,प्रआर. 93 संजय, आर. 3527 नारायण, आर. 2864 कृष्णा पटेल , आर 3051.लखन व सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।



