Spread the love

● *अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों में लिप्त शातिर दो ड्रग पैडलर आरोपी को पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त मे।* ● *आरोपियों के कब्जे से कुल 13 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 150000 लाख रूपए, एवम एक सफेद रंग की एक्टिवा जप्त।*● *आरोपी अवैध मादक पदार्थ बेचने के आदि है जिनके विरुद्ध पूर्व मे भी पंजीबद्ध है ,एनडीपीएस एक्ट के अपराधइंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना आजादनगर इंदौर की टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर पर दिनांक 22/09/2024 की रात्री मे पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते शांति नगर मुसाखेड़ी के पास सुनसान इलाके में एक सफेद रंग की एक्टिवा पर दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे थाना आजादनगर की टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनो आरोपी 01. करण पिता कन्हैयालाल डामोर निवासी भील कॉलोनी मूसाखेड़ी 02. कालू पिता रमेश सिंह बाखला निवासी भील कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर को पकड़कर तलाशी लेते उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 13 ग्राम बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर दोनो आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहां से और किस लेकर आ रहे हैं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।आरोपियो के कब्जे से कुल 13 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 150000 लाख रूपए की जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध थाना आजादनगर इंदौर पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियो अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम कर रहे थे ।आरोपियो से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजादनगर निरी. नीरज मेड़ा, उनि नरेन्द्र रघुवंशी , सउनि संजय चौहान, प्रआर. 1525 प्रदीप ,प्रआर. 93 संजय, आर. 3527 नारायण, आर. 2864 कृष्णा पटेल , की सराहनीय भूमिका रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed