रतलाम – : राष्ट्रपति पदक और पुरस्कार के लिए अदम्य साहस व बहादुरी के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार व अन्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई
#रतलाम के बहुचर्चित सिविक सेंटर फर्जी रजिस्ट्री कांड में 36 आरोपियों पर एफआईआर करने वाले उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान को राष्ट्र पति पदक से सम्मानित किया गया , यह पदक उन्हें भोपाल में आयोजित समारोह पदक अलंकरण में प्राप्त हुआ है
डीएसपी सुनील तालान का नाम भी राष्ट्रपति पदक के लिए सम्मानित होने वाले पुलिस अफसरों की सूची में शामिल किया गया था , डीएसपी तालान को यह पदक भोपाल में मिला है
डीएसपी तालान सौपे गए कार्य में निभाते है अपनी अहम भूमिका – :
बताया जाता है की लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान अपनी कार्य प्रणाली में ईमानदारी और मेहनत निष्पक्षता के लिए जाने जाते है , डीएसपी तालान को शासन द्वारा पूर्व में भी कई पदक से नवाजा गया है जिसमे उन्हे राज्यपाल, डीजी, तथा अन्य पदक से सम्मानित किया गया है इन्हे पुलिस विभाग में कार्य करते हुए 30 वर्ष पूर्ण हो चुके है
भोपाल स्थित आयोजित समारोह पदक अलंकरण में मुख्य्मंत्री डा मोहन यादव और लोकायुक्त डीएसपी तालान


आखिर क्या है बहु चर्चित सिविक सेंटर मामला – :
दरअसल, कुछ समय पहले तत्कालीन निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्न गुप्ता ने भू माफियाओं से साठगांठ करके सिविक सेंटर स्थित 27 प्लॉट की नियम विरुद्ध रजिस्ट्री करवा दी थी. मामले की जानकारी लगने पर निगम सम्मेलन में भाजपा पार्षदों ने सिविक सेंटर के इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. निगम सम्मेलन में इन फर्जी रजिस्ट्रियों को निरस्त करने का प्रस्ताव पास कर शासन को भी भेजा गया था.
