रतलाम – : रतलाम शहर में पुलिस के द्वारा किए जा रहे बड़े बड़े वादे और दावे डब्बा गोल होते नजर आ रहे है , क्योंकि शहर में बडती चोरी की वारदातो पर अंकुश नहीं लग पाना एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है , बात की जाए तो कई दिनों से शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओसवाल नगर सहित आस पास के क्षेत्र में चोरी की वारदाते काफी बड़ी है , जिसमे पुलिस अब तक इन घटित चोरी की वारदातो पर चोरों को नही पकड़ पाई है चोरी की वारदातो से परेशान रहवासियों ने सुबह तकरीबन पांच बजे महापौर प्रह्लाद पटेल , क्षेत्रिय थाना दीनदयाल नगर और क्षेत्रीय पार्षद चौहान का आवास घेर दिया और नारे बाजी करने लगे ,
रहवासियोँ की मांग यह रही की पुलिस प्रशासन सही तरह से अपना कार्य नही कर रहा है जिस कारण चोरी की वारदातो पर अंकुश नहीं लग रह है और दिन – प्रतिदिन चोरी की वारदाते घटित हो रही है
आख़िर क्या है पूरा मामला* – :
थाना डीडी नगर क्षेत्र के ओसवाल नगर सहित आस पास के क्षेत्र में कई दिनों से चोरी की वारदाते हो रही है जिसमे कई लोगो के घर पर हाल ही में चोरी की वारदाते हुई है प्रतिदिन चोरों द्वारा क्षेत्र में आकर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जिसको लेकर रहवासियों इन वारदातों से भयभीत हो चुके है , जिसको लेकर रहवासी आक्रोशित होकर महापौर पटेल , क्षेत्रीय पार्षद चौहान के आवास सहित और क्षेत्रीय थाना डीडी नगर जा पहुंचे जहा उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी *
रतलाम पुलिस पर लगाए चोरों को संरक्षण देने के आरोप* – : रहवासियों ने सुबह सुबह थाना घेर दिया और पुलिस की ही कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा दिया , रहवासियों ने थाने पर आक्रोश जता कर रतलाम पुलिस पर ही चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगा दिया , रहबासियों का कहना है की हमने चोर को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है , हालाकि थाना प्रभारी रविंद्र डंडोतिया का कहना है की उक्त व्यक्ति हमने 151 के तहत कार्यवाही की है
*क्षेत्रीय पार्षद चौहान पर लगाए अनुचित व्यवहार और अभद्रता करने का आरोप*– :
रहवासियों ने बताया की क्षेत्रीय पार्षद चौहान हमसे सही मुंह बात नही करती है , ना ही हमारी बात कर परेशानियों का सही निराकरण करती है , चोरी की बडती वारदातो को लेकर जब हमने अवगत करवाया तो पार्षद ने हमारी कोई मदद नहीं की ओर हमसे अभ्द्र व्यवहार करते हुए हमारी सहायता करने से मना कर दिया
मामले में इनका यह कहना* – :
चोरी की वारदात हुई है , गश्त बड़ाने की मांग को लेकर रहवासियों ने हंगमा किया था जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा और गश्त बड़ा दी जाएगी , चोर को सुपुर्द करने की बात सही नही है वह चोर नही था अपितु वह अन्य व्यक्ति था जो की नशा करता था जिस पर धारा 151 के तहत कार्यवाही की है
रविंद्र डंडोतिया ( थाना प्रभारी )
दीनदयाल नगर रतलाम
सुबह 6 बजे वार्ड के रहवासी घर के बाहर आकर हंगामा किया है , जिस पर उनकी मांग है यह है की वार्ड में एक कुआ है जिसका भराव किया जाए साथ ही जो चोरी की वारदाते हो रही है इस पर अंकुश लगाया जाए , इस पर हमारे द्वारा पूर्व में भी एसपी को शिकायत की गई है किंतु अब तक मामला संज्ञान में नहीं लिया गया है , अभद्र व्यवहार जेसी कोई बात नही है नाराज रहवासियों को कलेक्टर ऑफिस जाकर ज्ञापन देने को कहा था किंतु उसमे वह राजी नहीं है
*राजेंद्र चौहान*( पार्षद प्रतिनिधि और भाजपा वार्ड सयोजक )
इस मामले को संज्ञान में लाने के लिए जब एसपी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया
