रतलाम– : सोशल मीडिया के इस दौर में सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म से कोई भी व्यक्ति देश दुनिया तक अपना संदेश और अपना कार्य आसानी से निपटा लेते है , एक तरफ कई लोगो को इससे फायदा है तो दूसरी तरफ लोग इसका गलत फायदा उठाकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे है , सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, टिप्पणी को लेकर मामला बड़ते ही जा रहे है ,
यूजर सिर्फ अपने मनोरंजन और आक्रोश में आकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है , किंतु उसके बाद का अंजाम क्या होगा यह यूजर को ज्ञात नही रहता , शायद उन्हें यह पता नही की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी उसको सलाखों के पीछे भेज सकती है , एक ऐसा ही मामला रतलाम के थाना स्टेशन रोड पर दर्ज प्रकरण में सामने आया है
यह है पूरा मामला – :
थाना स्टेशन रोड पर प्राप्त सूचना के आधार पर पांच दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर एक आईडी से मुस्लिम समुदाय के विपरित जाकर पोस्ट की थी , जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय आक्रोशित हुआ था और थाना स्टेशन रोड का घेराव कर दिया था जिसमे मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रकरण दर्ज की मांग ओर आरोपी को जल्द गिरफतार को लेकर शहर काजी के नेतृत्व में थाने का पुन: घेराव किया था , मुस्लिम समुदाय की भरी भीड़ को देख गरमाते माहोल के बीच पुलिस ने भी मुस्लिम समुदाय की शिकायत पर जांच कर प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू की थी
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना स्टेशन रोड़ रतलाम व सायबर सेल रतलाम की संयुक्त टीम का गठन किया । पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त इस्टाग्राम आईडी यूजर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमे उक्त आईडी जयपुर से संचालित होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल थाना स्टेशन रोड रतलाम से टीम रवाना कर जयपुर रवाना किया गया।
जिस पर टीम द्वारा सायबर सेल के सहयोग से आज एक विधि विरुद्ध बालक उम्र 13 वर्ष निवासी जिला कुछविहार पश्चिम बंगाल हाल मुकाम जयपुर को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते अपने घर के मोबाईल से पोस्ट करना बताया जिसे अभिरक्षा में लिया गया है।
आईपीसी की इस धारा में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध – : धारा 295 – A
कई बार संदेश वीडियो किए जारी , – :
नाबालिक बच्चे की आईडी को पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया था , जिस पर वह जयपुर का निकला है आरोपी नाबालिक बच्चे को बाल न्यायालय में पेश करेंगे , जागरूकता को लेकर कई बार संदेश और अपील वीडियो शेयर किए गए है कई बार जागरूकता को लेकर बच्चो को समझाया गया है किंतु इस तरह के मामले सामने आए है
राहुल कुमार लोढ़ा
एसएसपी रतलाम
