रतलाम – : संसद भवन दिल्ली में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज के खिलाफ दिए गए बयान से देश में भारी भरकम आक्रोश उत्पन्न हुआ है , इसी मामले को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मालवा प्रांत के आदेनुसार रतलाम जिला केंद्र पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और महामहिम राष्ट्रपति को कलेक्टर प्रतिनिधि के माध्यम से ज्ञापन दिया गया
विहिप पदाधिकारी ने बताया की सांसद राहुल गांधी के द्वारा हिंदू विरोधी बयान देने से देश में आक्रोश उत्पन्न हुआ है , समस्त हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए महामहिम राष्ट्रपति से यह मांग करते हैं कि सांसद राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित कर संसद की सदस्यता समाप्त की जाए ,
यह रहे ज्ञापन में उपस्थित पदाधिकारी – :
संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिला अध्यक्ष दीपक व्यास,जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला उपाध्यक्ष रवि निंदाने, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला सह मंत्री अक्षय गोमो, जिला सह मंत्री पवन देवड़ा, बजरंगदल जिला सयोंजक मुकेश व्यास, सह संयोजक आशुटाक, सह संयोजक राजाराम ओहरी, अखाड़ा प्रमुख लखन वर्मा, सत्संग प्रमुख सुनील राठोड, विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा, सेवा प्रमुख अनिल रोतेला, सहित प्रखण्ड , जिला और विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे
कलेक्टर कार्यालय में नारे लगाते हुए बजरंग दल के पदाधिकारी


