रतलाम – रतलाम के भ्रष्ट और ढीले ढाले नगर निगम की कार्य प्रणाली दिन पर दिन जनता के आक्रोश का कारण बनती जा रही है , रतलाम के हर वार्ड में निगम की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है , सड़क हो या पानी , बिजली और अन्य समस्याओं को लेकर जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है , कल रात्रि को निगम की लापरवाही के चलते एक दुर्घटना हो गई, जिसमे तीन से चार लोग दुर्घटना का शिकार हुए है
आखिर क्या है पूरा मामला :
रतलाम के धोलावाड रोड पर निगम की लापरवाही का एक मामला सामने आया है , जिसमे रहवासियों ने रोड को बंद करके चककाजाम कर दिया , बताया जाता है की नगर निगम के द्वारा पानी की पाइप लाइन को लेकर खोदे गए गड्डे को सही से मरम्मत नहीं किया गया और जिस कारण रोड पर पड़ी मिट्टी से वाहनों चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है , प्राप्त जानकारी अनुसार धोलावाड़ रोड पर तकरीबन 9 बजे दो बाइक में आमने सामने भिड़त हो गई जिस कारण बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हुए है , जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया है
घटना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस और डायल 100 रहवासी हुए आक्रोशित – :
बताया जाता है की घटना के आधे घंटे बाद एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची थी , एंबुलेंस के लेट लतीफी के चलते रहवासी आक्रोशित हो उठे और चक्का जाम करने लगे , एंबुलेंस के आने के बाद डायल 100 भी काफी देरी से पहुंची , बंद रोड को खुलवाने के लिए डायल 100 के पुलिस कर्मी ने रहवासियों को समझाया और आश्वासन दिया तब जाकर रहवासीयों ने रोड से जाम हटाया
क्षेत्रीय पार्षद शर्मा पर भडके रहवासी , कहा पार्षद हमारी सुनते नही और ना ही काम करते है – :
रहवासियों ने पार्षद विशाल शर्मा की कार्य प्रणाली को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है , रहवासियों ने बताया की पार्षद हमारी सुनवाई नही करते है और ना ही हमारी सुनते है , बताया जाता है की विशाल शर्मा क्षेत्रीय पार्षद है और साथ ही नगर निगम के एमआईसी मेंबर भी है
पार्षद बनने के बाद से ही शर्मा की कार्य प्रणाली और रवैए से नाराज वार्ड के रहवासी – :
प्राप्त जानकारी अनुसार। विशाल शर्मा के पार्षद बनने और साथ ही नगर निगम के एमआईसी मेंबर बनने के बाद क्षेत्रीय वार्ड के लोग नाराज बताए जा रहे है , जिसका मुख्य कारण पार्षद का जनता के प्रति रवैया अपनाना है , सूत्रो के अनुसार जनता की बड़ती नाराजगी और पार्षद शर्मा के रवैए को लेकर पर जल्द ही उन पर गाज गिरने की तैयारी है
