रतलाम – : अगर आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया एप यूज कर रहे है तो आपको सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है , क्योंकि अनजान नंबर से आने वाली कॉल आपको ठग सकती है , अगर आप अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को अटेंड करते है तो आपकी जानकारी और इजाजत के बगैर आपकी अश्लील वीडियो बन सकती है और वीडियो डिलीट करने की आड में आपसे मोटी रकम की मांग की जा सकती है
एक ऐसा ही घटना रतलाम ग्रामीण के थाना बिलपांक क्षेत्र में रहने वाले ढिकवा गांव के एक युवा के साथ घटित हुई है ,
आखिर क्या है पूरा मामला – :
फरियादी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वह ढिकवा गांव में निवास करता है और उसे व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया था जिसको अटेंड करते ही किसी अज्ञात महीला द्वारा उसका अश्लील वीडियो बना लिया , जिसको डिलीट करने के एवज में मोटी रकम की मांग की है , नही दिए रुपए तो फरियादी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की दी धमकी फरियादी ने स्वतंत्र कलम न्यूज को बताया की वह एक युवा है और स्वयं का व्यापार करता है , फरियादी को अज्ञात आरोपी द्वारा धमकाया गया की रुपए नही दिए गए तो वह फरियादी की अश्लील बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर देगा , जिसको लेकर थाना बिलपांक आया हु ताकी आरोपियों पर जल्द कार्यवाही हो सके
ऐसी घटनाओं से बचने हेतु दिशा निर्देश – :
1 ) सोशल मीडिया पर अनजान नंबर से आने वाले कॉल ना उठाए
2 ) सोशल मीडिया पर अनजान यूजर को अपना नंबर और जानकारी प्रदान ना करे
3 ) अगर आपके साथ कोई घटना होती है और रूपए की मांग की जाती है तो तत्काल पुलीस थाने में शिकायत दर्ज करवाए 4 ) सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी न दर्शाए…
इस मामले में क्या कहना है पुलिस अधिकारियो का ,
मामले आपके द्वारा बताया गया है , फरियादी को थाने पर शिकायत हेतु अनुरोध है , मामले की जांच हेतु थाने पर निर्देशित करता करता हु – :
अभिलाष भल्लावी एसडीओपी
रतलाम ग्रामीण फरियादी के साथ हुई घटना की जानकारी हैं, महिला द्वारा वीडियो कॉल करके घटना को अंजाम दिया है , फरियादी से थाने आने हेतु अनुरोध है – :
प्रीति कटारा थाना प्रभारी बिलपांक
