रतलाम नगर निगम के भ्रष्ट अफसर कितना भी जोर लगा ले किंतु अब लोकायुक्त की जांच के घेरे में आने से उन्हें कोई नही रोक सकता है , नगर निगम के कई बड़े अफसरों पर एफआईआर करके लोकायुक्त ने यह संदेश दिया है की अफसर चाहे कितना भी जोर कर ले लोकायुक्त जांच करेंगी और एफआईआर करके गिरफ्तारी करेगी और सलाखों के पीछे भेजेगी …
. रतलाम का बहुचर्चित सिविक सेंटर मामला की हलचल रतलाम सहित प्रदेश के कोने कोने में पहुंच चुकी है , कल शाम लोकायुक्त द्वारा 36 लोगो पर एफआईआर दर्ज करके यह संदेश दे दिया है की नगर निगम का कोई भी भ्रष्ट अफसर अब लोकायुक्त की रडार में आने से नही बच सकता है उस पर एफआईआर भी होगी और गिरफ्तारी और जेल भी जायेगा ..11 जून की दरमियान हुई एफआईआर से नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है ,
अन्य भ्रष्ट अफसर अब भी घबराए हुए है की कही लोकायुक्त हमे न घेरे में लेले बताया जाता है की नगर निगम के कई रिटायर्ड अफसर से लेकर वर्तमान में पदस्थ अफसर अब लोकायुक्त की जांच के घेरे में आ गए है
निगम के अन्य अफसर लोकायुक्त की जांच के घेरे में – : लोकायुक्त सूत्रों से पता चला है की नगर निगम के अन्य अफसर अब लोकायुक्त की जांच के घेरे में आ चुके है , जिसमे कई रिटायर्ड अफसर से लेकर वर्तमान अफसर पर जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ही उन पर एफआईआर दर्ज करके उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी ……
..स्वतंत्र कलम न्यूज से चर्चा में लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया की नगर निगम के द्वारा हुए भ्रष्टाचार में अन्य अफसरों की सहयोगिता भी पाई गई है , जिसमे कई रिटायर्ड अफसर से लेकर वर्तमान में पदस्थ अफसर शामिल है उनके विरुद्ध भी एफआईआर पंजीबद्ध करके उनकी गिरफ्तारी की जायेगी
स्वतंत्र कलम न्यूज जल्द ही अन्य भ्रष्ट अफसरों के नाम का खुलासा करेगी की अन्य किन अफसरों पर एफआईआर दर्ज होगी और गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाएगा
