रतलाम – श ह र में आतंक मचाने वाले गुंडे बदमाशों को सबक सिखाने वाली रतलाम पुलिस का नाम अब जनता के बिच बरकरार रहने वाला है , क्योंकि अब सत्ता पक्ष के नेताओ पर प्रकरण दर्ज करके रतलाम पुलिस ने यह बता दिया है की आम आदमी हो या अधिकारी या नेता सभी के लिए कानून एक समान है
रतलाम में एक ऐसा ही मामला पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किया है जिसमे रतलाम के ही भाजपा के वरिष्ठ नेता पर हुआ है
आखिर क्या है पूरा मामला – :
रतलाम के थाना स्टेशन रोड में रतलाम के भाजपा नेता और नगर निगम के पुर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल पर प्रकरण दर्ज किया है , प्राप्त जानकारी मुताबिक बीते कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के गायत्री टाकीज के बाहर भाजपा नेता पोरवाल द्वारा देर रात बदमाशो की तरह आतंक मचा कर उत्पात मचाया था , यह देख रास्ते से गुजर रहे पुलिस कर्मी ने जब उन्हें समझाया और मामला शांत करने को कहा तो भाजपा नेता ने भी अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए ताव ताव में पुलिस कर्मियों को कह दिया की जा बुला तेरे एसपी को , इसके बाद भाजपा नेता की यह कहते हुए सोशल मीडिया पर जमकर विडियो वायरल हुई थी , वायरल वीडियो में भाजपा नेता पोरवाल वहा खड़ी गाड़ियों को में तोड़ फोड भी करते नजर आ रहे थे
भाजपा नेता पोरवाल पर इन धाराओं में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध,– : 296 , 125 , 132 , 324 (4) , 351 ( 2) बीएनएस
