रतलाम – : श ह र के चांदनी चौक स्थित सराफा व्यापारियों द्वारा बनाए गए सराफा एसोसिएशन की तर्ज पर सराफा चौपाटी एसोसिएशन का भी अब गठन किया गया है ,
बताया जाता है की एसोसिशन का गठन 3 अप्रैल को हुई बैठक में हुआ है , जिसमे संरक्षक सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट को नियुक्त किया गया है और अध्यक्ष भीमा सोनी को नियुक्त किया गया है
आयोजित बैठक में कुल 23 पदाधिकारियों को निम्न पदो से नवाजा गया है
संरक्षक – झमाक भरगट , राजेंद्र शर्मा ,सोनू चोरड़िया अध्यक्– भीमा सोनी उपाध्यक्ष – राजेश अग्रवाल , सचिव – अनिल पांड्या , सह सचिव – रवि प्रजापत, कोसाद्यक्ष – मुकेश व्यास , संगठन मंत्री – कैलाश मोरवाल , कार्यकारिणी सदस्य – उमेश विश्वकर्मा ,संजय शर्मा सहित अन्य व्यापारियों को नियुक्त किया गया


