रतलाम – : रतलाम के लिए बड़े हर्ष और गर्व की बात है की कॉमर्स कॉलेज में पदस्थ प्रो हिमांशु बैरागी राज्यपाल के हाथो सम्मानित हुए है
, बताया जाता है की 09 अप्रेल गुड़ी पड़वा पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के 28 वे दीक्षांत पर आयोजित समारोह के अवसर पर समारोह के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि महानिदेशक मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, डॉ. मृत्युंजय महापात्र द्वारा कॉमर्स कॉलेज के प्रो हिमांशु बैरागी पिता कृष्ण दास बैरागी को पी.एच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया l
*कोन है प्रो हिमांशु बैरागी* – :
प्रो. हिमांशु बैरागी वर्तमान में शहर के वाणिज्य महाविद्यालय में प्रबंधन विषय की शिक्षा प्रदान कर रहे है l प्रो बैरागी वाणिज्य महा विद्यालय में कई वर्षो से अपनी सेवा प्रदान कर रहे है , इनकी कठिन मेहनत और इनके साहस जज्बे से इन्हे राज्यपाल के हाथो सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है
प्रो. हिमांशु बैरागी के सम्मानित की जानकारी पर उनके गुरुजन, माता पिता, पारिवारिक सदस्यो, इष्टमित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है , प्रो बैरागी के सम्मानित होने की चर्चा रतलाम सहित हर जगह है और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है
आयोजित समारोह में प्रो हिमांशु बैरागी को सम्मानित करते हुए महामहिम राज्यपाल मांगू भाई पटेल


दीक्षांत समारोह के अवसर पर अतिथि पदमश्री भगवतीलाल राजपुरोहित , कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार पांडे , कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे l
