Spread the love

नवीन ट्रस्ट कार्यकारीणि के गठन के साथ, मुत्य भोज, नेत्रदान, 100 प्रतिशत मतदान, सामुहिक विवाह, मंदिर के शिखर निर्माण, मंदिर की व्यवस्था, वार्षिक आयोजन, मंदिर भवन की भूमि से अतिक्रमण हटवाने, केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समाज को लाभ पहुंचाने सहित अनेक कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

रतलाम। गुड़ी पड़वा हिन्दू नववर्ष पर जांगिड़ ब्राह्मण समाज (मारवाड़ा) की बैठक एवं गोठ का आयोजन समाज के नवीन मंदिर धर्मशाला श्री विश्वकर्मा धाम नेमीनाथ नगर रतलाम पर किया गया जिसमें रतलाम जिले से बड़ी संख्या में समाज जन इकट्ठे हुए

उक्त जानकारी मंदिर ट्रस्ट समिति के जनक नागल ने देते हुए बतलाया कि दोपहर में 3:00 बजे से विश्वकर्मा घाम मंदिर नेमीनाथ नगर रतलाम पर बैठक को प्रारंभ किया गया बैठक में सर्वप्रथम श्री विश्वकर्मा धाम रतलाम के निर्माण में तन मन धन से सहयोग करने वाले समाज के मोहनलाल जी वंडेला, कृष्णा वुडडल , एवं मोहनलाल वायवर के निधन हो जाने के कारण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसके पश्चात बैठक चालू की गई बैठक में दो नविन ट्रस्ट सदस्य राजेश नागल एवं सुरेश लतारा को ट्रस्ट सदस्य मनोनीत करते हुए नवीन ट्रस्ट कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष जनक नागल , कार्य अध्यक्ष मोतीलाल वंडेला, उपाध्यक्ष राजेश नागल (पप्पी ) सचिव राहुल शर्मा एडवोकेट सह सचिव जितेंद्र बामनिया (दिपक) कोषाध्यक्ष राजेश चवलारेड, सह कोषाध्याय सुरेश लतारा को बनाया गया है, नवीन ट्रस्ट संविधान के अनुसार उपरोक्त कार्यकारिणी का 5 वर्ष का कार्यकाल रहेगा,

बैठक में ट्रस्ट समिति द्वारा निर्णय लिया गया की समाज को संगठित करने, सामाजिक समरसता लाने, एवं फिजुल खर्चों पर रोक लगाने हेतु श्री विश्वकर्मा धाम मंदिर नेमीनाथ नगर रतलाम में हर वर्ष देवउठनी ग्यारस पर सामूहिक विवाह, श्री तुलसी विवाह एवं अन्नकूट का आयोजन एक साथ किया जाएगा

साथ ही शिवरात्रि, विश्वकर्मा जयंती, होली, गुड़ी पड़वा पर गोठ, जन्माष्टमी, गणपति जी भागवत जी अन्नकूट आदि सहित प्रमुख धार्मिक आयोजन विश्वकर्मा घाम मंदिर पर किए जाएंगे विश्वकर्मा घाम मंदिर के शिखर निर्माण, प्लास्टर, फर्श, एवं विस्तारीकरण का संकल्प लिया गया।

समाज हित में करेंगे आंदोलन – :

समाज के पुराने नारपुरा गली नंबर 1 मंदिर भवन भूमि के कुछ हिस्सों पर पड़ोसियों ने कब्जा कर मकान, दुकान आदि बना लिए गए हैं जिसको लेकर आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही, प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।

मृत्यु भोज का करेंगे बहिष्कार –;:

मृत्यु भोज एक सामाजिक बुराई है इसे बंद तो नहीं किया जा सकता परंतु सामाजिक समरसता की दृष्टि से इस कम करने का प्रयास किया जा सकता है पूर्व में भी ट्रस्ट समिति द्वारा मृत्यु भोज में मावे की मिठाइयां नहीं बनाने के प्रयास को काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है, इसलिए निर्णय लिया गया की मृत्यु भोज (पगड़ी) पर सामाजिक समरसता समाज की एकता उन्नति एवं फिजुल खर्चों में कटौती के लिए आगे से समाज के किसी परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो उसके यहां कार्यक्रम में साधारण भोज में सिर्फ सब्जी पूडी, नुक्ती, पुलाव, रायता आदि ही बनाया जाएगा मावे की मिठाइयां बिल्कुल नहीं बनाई जाएगी और इस निर्णय के बाद भी कोई समाज बंधु ऐसा कार्य करता है तो उसके यहां पर पंच पगड़ी नहीं बांधी जाएगी और समाज के सभी लोग उसके भोजन का बहिष्कार करेंगे , उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा वर्ष भर में समाज के जिस घर में जन्म, विवाह या मृत्यु होती है उनके घर जाकर धुलेटी के दिन डुंड लिया जाएगा। जिसकी सुचना जिसके घर डूंड है उसको देना अनिवार्य होगा। धुलेटी के दिन शाम को आरती के बाद सेव वितरण किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रत्येक परिवार से एक सदस्य का आना जरूरी रहेगा

विश्वकर्मा धाम मंदिर की व्यवस्था के लिए समाज के प्रत्येक घर से ₹100 महीना व्यवस्था शुल्क निर्धारित किया गया है जिसमें भगवान श्री की प्रसादी आरती और मंदिर की अन्य व्यवस्थाओं के लिए तय किया गया है ।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आवास योजना, रोजगार , शिक्षा, नोकरी आदि सहित केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्धारा जितने भी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसकी पूरी जानकारी ट्रस्ट समिति द्वारा प्रत्येक अमावस्या को मंदिर के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी एवं जो भी समाज बंधु उन योजनाओं में पात्र है, ट्रस्ट समिति के द्वारा निशुल्क आवेदन भरवां कर उसका लाभ दिलवाया जाएगा। , समाज जनों को अधिक से अधिक नेत्रदान एवं लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह किया गया।

इस अवसर पर मंदिर निर्माण एवं समाज को सहयोग करने वाले समाज के वरिष्ठ शांतिलाल चुहैल , राधेश्याम चिचोलिया, , हरिराम भिण्डोलीया, बसंत मांडन, श्शिवराम कुलरीया, श्री महेश पटेल वंडेला bका स्वागत किया गया

साथ ही समाज के होनहार और उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थी दर्शील नागल, लावण्या नागल, वैष्णवी वंडेला, कुश वंडेला, अर्थ कुलरिया, मीस्टी वंडेला, आयुषी बामनिया, अक्क्षीता बामनिया, यशीका लाखा , लक्ष्य शर्मा , अगम शर्मा समीर कुलरीया, प्रियेश शर्मा, ईशा शर्मा, अंशिका वंडेला, गुनगुन शर्मा, रूद्र वुड्डल, प्रिया चिचौलिया ,आदि को उपहार देकर सम्मान किया गया

इस अवसर पर विशेष रुप से सुनीता शर्मा एवं राजेश शर्मा (दायमा) के पुत्र का एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त होने पर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट समिति के राजेश चवलारेड, श्जितेन्द्र बामनिया, महेश बोदलीया, राहुल शर्मा एडवोकेट, राजेश नागल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि वंडेला, महिला मंडल अध्यक्ष रीता नागल, विरेन्द्र वंडेला, दिनेश चुहैल, राजेश दायमा, निलेश वुडडल, दिनेश लाखा, जयंतीलाल वंडेला, अजय कुलरिया, विष्णु भाणनेचा, आत्माराम, राजेश गाजवा, शिवम चुड़ैल, सत्यनारायण जायलवाल, कपिल चिचोलिया, कमल बरड़वा, कैलाश जाला, सुबोध नागल, कमल मांडन, राजेश जालवार, भरत वंडेला, पुनम चंद्र शर्मा, दिपक कडवानिया, निलेश शर्मा, डॉ सांवरिया, सचिन शर्मा, सहित सैकड़ों समाजजनो ने उपस्थित होकर गोठ को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन जनक नागल एवं आभार राजेश नागल (पप्पी) ने व्यक्त किया


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed