जावरा / रतलाम – : जावरा मंडी में रविवार को सैकडो किसानों ने धरना दे दिया और सड़क पर चक्काजाम कर अपने हित की लड़ाई लडने लगे , बताया जाता है की सैकडो किसान अपनी फसल लेकर जावरा मंडी में नीलामी करने के लिए आए थे किंतु मंडी प्रशासन द्वारा उन्हें बताया गया की चार दिन का अवकाश है और मंडी में नीलामी नही होगी , मंडी प्रशासन की बातो से नाराज होकर किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और नीलामी शुरू करवाने के लिए अनुरोध किया तीन घंटे तक दिया धरना
मंडी प्रशासन ने कहा कुट्टी वाले दिन होगी नीलामी – :
जावरा , आलोट सहित दूर दराज से किसान अपनी फसल लेकर मंडी के नीलामी करने आए थे , किंतु अवकाश होने से किसान नाराज हो गए थे और नीलामी शुरू करवाने के लिए धरने पर बैठ गए किसानों ने लगभग 3 घंटे तक धरना दिया तब जाकर मंडी प्रशासन हरकत में आया और अवकाश वाले दिन नीलामी के लिए आश्वासन दिया
मिडिया से चर्चा करते हुए भाजपा नेता गोपाल सिसोदिया ने बताया कि दूर दराज से किसान अपनी फसल नीलामी के लिए जावरा मंडी आए थे किंतु मंडी प्रशासन की मन मर्जी के चलते हमे धरना देना पड़ा , घंटो तक धरना देने के बाद मंडी प्रशासन ने नीलामी के लिए आश्वासन दिया था आज जाकर नीलामी शुरू हुई है , किसानों के हक अधिकार की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है
