Spread the love

संभल जनपद के गांव रसूलपुर धतरा सम्भल की जामा मस्जिद हज़रत हाफिज व कारी मुफ्ती तौकीर रजा मंजरी ने किया कुरआने पाक मुकम्मल…
और कुरान सुनने के फराईज हाफ़िज़ मौहम्मद कैफ रज़ा ने दिये

रोजेदारों को कुरआन पूरा होने पर बांटा गया तर्बरूक,
अकीदतमन्दो ने की दुआ
माहे रमजान में तरावीह मे कुरआन पाक पढ़ने ओर सुनने का सवाब भी आला सवाब है। इन दिनो का लोगों को खास इंतेजार रहता है। मस्जिदों को सजाया जाता है ओर कुरआन सुनाने वाले हाफिज साहिबान का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया जाता है। संभल जनपद के गांव रसूलपुर धतरा की जामा मस्जिद मे तरावीह के दौरान कुरआन पाक मुकम्मल हो गया। हाफिज मुफ्ती मोहम्मद तौकीर रजा मंजरी ने 22 वीं तरावीह मे कुरआन पाक सुनाया तो मुकम्मल करने के बाद नमाजियों व रोजेदारों ने उनका फूल मालाओं से इस्तकबाल करते हुए मुबारकबाद पेश की। इस दौरा नातो मनकबत की महफिल सजाई गई ओर सभी लोगों को तर्बरूक तंकसीम किया गया।

तौकीर रजा मंजरी ने कुरआने पाक की फजीलत बयान की।
और आखिर में महमाने खुसूसी हज़रत अल्लामा व मौलाना कारी मौहम्मद जाकिर हुसैन नईमी साहिब ने मुल्क व शहर में अमन व शान्ति एवं भाईचारे के लिए दुआ कराई

इस मौके पर इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष यामीन प्रधान जी, मौहम्मद अखलाक साहिब, अली हुसैन साहब, शकील साहब, हाफ़िज़ कैफ़, नाजिम मलिक मौजूद रहे। इनके अलावा फरमान,अरशद, नौशाद, रियाज़, अनस, फैसल आदि शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed