रिपोर्ट हमीद कुरैशी
रात 2:30 बजे दावा बाजार में तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई आग लगने का करण मालूम नहीं हुआ हमारे संवाददाता ने सुशील दुबे से बात करी उन्होंने खुलासा किया कि किसी ने दवा बाजार से फोन लगा फायर ब्रिगेड को जानकारी हमारे संवाददाता ने सुशील दुबे से बात करी और आग लगने के कारण का पता पूछा सुशील दुबे जी ने कहा आग लगने का कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है मगर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है
जुनैद खान के साथ अतीक खान की रिपोर्ट



