रतलाम – जब कोई घायल हो तो उसे अस्पताल ले जाया जाता है क्युकी उसका उपचार हो कर वह स्वस्थ हो सके किंतु विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ता क्षेत्र के एक घायल गाय के बछड़े को लेकर अस्पताल की जगह सुबह सुबह थाना दीनदयाल नगर जा पहुंचे क्युकी उन्हें ऐसा अंदेशा हुआ की किसी ने गाय के बछड़े पर किसी धारदार हथियार से हमला किया है जब इस बात की जानकारी अन्य लोगो को लगी तो वह सब थाने आ पहुंचे और घायल गाय के बछड़े को थाना पुलिस की मदद से पशु चिकित्सालय ले गए और घायल बछड़े का उपचार करवाया ।
गोरत्लब है की श ह र में बीते दो दिन में गायों के साथ दो घटना सामने आई है , एक घटना जिसमे गाय के बछड़े के अंग अलग अलग बिखरे हुए पड़े हुए मिले है , जब विहिप को इस घटना की जानकारी मिली तो विहिप के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशित हो उठे , विहिप के आक्रोश को बड़ते देख क्षेत्रीय थाने से पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को संज्ञान लिया अब दूसरे दिन दूसरे मामले में जब विहिप के लोग अचानक एक बछड़े को थाना दीनदयाल नगर ले पहुंचे क्युकी घायल बछड़े की गर्दन में छेद होना पाया गया है और गर्दन भी कटी हुई पाई गई है
गायों के साथ ऐसी घटना दो दिन में दो बार हो चुकीं है हमने पूर्व में भी प्रशासन को अवगत करवाया है किंतु अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है अब आगे ऐसी घटना न हो इसलिए हम प्रशासन को दोबारा अवगत करवा रहे है अन्यथा हम फिर विरोध प्रदर्शन करेंगे l
शुभम शर्मा


