Spread the love

तुषार शर्मा
रतलाम:– थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में कल दोपहर लगभग हुए गो वंश के साथ इस कृत्य को देख आप भी आक्रोशित हो जायेंगे, क्युकी यह कृत्य हिंदु धर्म के अनुसार माता कहने वाली गो माता के साथ हुआ है , ना जाने किस मनुष्य ने ऐसा कृत्य किया है ,गो माता के बछड़े के साथ ऐसा कृत्य कोई मनुष्य नही अपितु कोई जानवर ही कर कर सकता है किंतु यह तो जानवर से भी भत्तर हालत में गो माता के साथ ऐसा कृत्य किया गया है जो की कन्नून की नजर में अपराध और धार्मिक मान्यता अनुसार पाप का भोगी है ।
गला , पैर सहित अन्य अंग मिले कटे हुए

गौरतलब है की जब इस बात की जानकारी हिंदु संघठन को लगी तो सब कार्यकर्ता और पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच गए और ऐसे कृत्य को देख प्रशासन पर भड़क उठे विहिप के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई और तत्काल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची ताकि माहोल न बिगड़े, गो माता के बछड़े के विभिन्न अंग कटे हुए पाए गए मृतक बछड़े का गला , पैर सहित कई अंग इधर उधर बिखरे हुए मिले ।
कुत्तों ने भी नोचा :– प्राप्त जानकारी अनुसार जब इस कृत्य के फोटो वीडियो मीडिया के पास आए तो उसमे स्पष्ट रूप से कुत्ते भी मृतक बछड़े के विभिन्न अंगो को नोच कर खा रहे

बछड़े की की अंत्येष्ठि

विहिप द्वारा घटना स्थल जाकर मृतक बछड़े के अंगो को इकट्टा कर उन्हे धर्म अनुसार अंत्येष्ठि की गई ।

देखिए इन फोटो में की किस तरह यह मृतक बछड़े के अंग बिखरे पड़े हुए है ।


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed