रतलाम – : रतलाम नगर निगम आयुक्त ए पी एस गहरवार को आज सस्पेंड कर दिया गया जिसका आदेश भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और साथ ही उनका तबादला उज्जैन नगरीय प्रशासन कार्यालय उज्जैन कर दिया गया यह आदेश आते ही पूरे निगम के आला अधिकारियों के होश उड़ गए और सब अपने अपने कार्य से तीतर बितर होते नजर आए
बताया जाता है की आयुक्त गहरवार द्वारा नियम विपरीत कार्य करना और भारी भ्रष्टाचार करवाया जा रहा था जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को काफी समय से प्राप्त हो रही थी जिस कारण नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा आज आदेश जारी करके आयुक्त को सस्पैंड कर दिया , कुछ दिन पूर्व ही उपायुक्त विकाश सोलंकी को भी सस्पेंड किया है
रतलाम नगर निगम आयुक्त गहरवार को सस्पेंड करने के यह तीन बड़े और मुख्य कारण है
आयुक्त गहरवार पर लोकायुक्त को भी धमकाने के लगे है आरोप ,
प्राप्त जानकारी अनुसार आयुक्त गहरवार पर लोकायुक्त को भी धमकाने का आरोप लगा है , धमकाने की ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी , ओर साथ ही ऑडियो भोपाल तक पहुंच गईं थी , आयुक्त द्वारा मीडिया में बयाना देते हुए कहा था कि लोकयुक्त की ओकत नही की वह मुझे नोटिस दे दे…….
हाई कोर्ट के आदेश को भी किया था अनदेखा , कांग्रेस नेता सेन ने की थी भोपाल शिकायत
बताया जाता है की रतलाम के कांग्रेस नेता शीतल सेन ने भी अपने लंबित प्रकरण में हाई कोर्ट से आयुक्त को नोटिस जारी करवाया था जिसका पालन आयुक्त द्वारा नही किया गया था और हाई कोर्ट के आदेश को अनदेखा कर दिया था , जिसका हवाला कांग्रेस नेता शीतल सेन ने आवेदन में किया था
नगर निगम द्वारा की गईं करोड़ों की भूमि की नियम विपरीत रजिस्ट्री
प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ दिन पुर्व 7 औ 9 मार्च को रतलाम नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पेश के लिए साधारण सम्मेलन आहूत किया गया था। सम्मेलन में नगर निगम आयुक्त गहरवार और उपायुक्त विकाश सोलंकी के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने जमकर नाराजी जताते हुए राजीव गांधी सिविक सेंटर के 22 भूखंडों की एमआईसी और परिषद की सक्षम स्वीकृति बिना अनियमितता करते हुए रजिस्ट्री और नामांतरण कराने के गंभीर आरोप लगाए थे।
निगम के बड़े अफसरों पर कार्यवाही अब विभाग के छोटे अफसरों। गिरेगी जल्द गाज
सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार निगम के बड़े अफसरों पर कार्यवाही के बाद अब निगम के विभाग ने पदस्थ छोटे स्तर के अफसर पर जल्द ही कार्यवाही की तैयारी की जा रही है , जिसमे उद्यान, , जल, पीडब्ल्यूडी, संपतिकर सहित विभाग के अफसरों पर कार्यवाही की तैयारी है ……
#MPCM #lokayukt ujjain #Ratlam nagar nigam
