Spread the love

पुणे में होगा युनायटेड जर्नालिस्ट फोरम का राष्ट्रीय अधिवेशन

  • 28 राज्यों के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष भाग लेंगे
  • महिला आघाडी और कानूनी आघाडी मौजूद रहेंगी
  • 10 देशों के प्रतिनिधियों को मिलेगा पुणे का आतिथ्य
  • पश्चिम भारत अध्यक्ष आकाश हिवराले करेंगे नेतृत्व
  • प्रदेश अध्यक्ष खलील सुर्वे और प्रज्ञा झाडे की पहल

छत्रपती संभाजीनगर / संवाददाता :- पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करना…उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए प्रेरित करना और देशभर के पत्रकारों को सरकारी उत्पीड़न से मुक्ति दिलाना…लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करना…आदी कार्य पश्चिम भारत के अध्यक्ष आकाश हिवराले और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष खलील सुर्वे और महिला आघाडी प्रदेश महासचिव प्रज्ञा झाडे की पहल पर महाराष्ट्र के पुणे में युनायटेड जर्नालिस्ट फोरम का राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश रॉय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जाएगा, ऐसी जानकारी राष्ट्रीय सचिव अनिल पवार ने दी।

पवार ने आगे कहा की, इस राष्ट्रीय सम्मेलन में महाराष्ट्र समेत 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष और 10 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में देश-विदेश में पत्रकारों की समस्याएं…पत्रकार संगठन की संरचना…संगठन के लक्ष्य और उद्देश्य…आदि पर चर्चा होगी राष्ट्रीय सचिव अनिल पवार ने अधिक से अधिक संख्या में पत्रकारों से संगठन में शामिल होने की अपील करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में पत्रकारों के लिए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन की दिशा भी तय की जायेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed