रतलाम – : श ह र में स्थित अमृत सागर तालाब के सौंदर्यकरण के लिए किए जा रहे कार्य को लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि दो साल से ज्यादा का समय तालाब की जलकुंभी को हटाने में लग गया है , और अब तक तालाब सौंदर्यकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है , नगर निगम की ढीली ढाली कार्य प्रणाली से जनता अब मुंह फेरने लगी है , करोड़ों रुपए की मशीन से हो रहे तालाब के कार्य को नगर निगम ने धूरा करके रख दिया है
दो साल पूर्व आई थी तालाब सौंदर्यकरण के लिए मशीन , दो साल। से ज्यादा का समय गुजरा किंतु अब तक कार्य नही हो सका पूरा – :
प्राप्त जानकारी अनुसार दो साल पूर्व ही तालाब सौंदर्यकरण का टेंडर पास हुआ था जो की लगभग 22 करोड़ की राशि से स्वीकृत हुआ था , और मशीन भी दो साल पूर्व ही रतलाम पहुंच गई थी किन्तु नगर निगम की ढीली ढाली कार्य प्रणाली के चलते यह कार्य पूरा न हो सका
क्या तालाब सौंदर्यकरण करण के लिए क्या पुन : शुरू होगी धर्म ध्वजा यात्रा ??
रतलाम की वर्षों पुरानी धरोहर अमृत मृत सागर तालाब की मृत पड़ी हालत को सही करने के लिए कार्तिक अखाड़ा द्वारा धर्म ध्वजा यात्रा की शुरुवात की थी जो की छ : माह तक चली थी जिसके प्रभाव से नगर निगम और शासन द्वारा तालाब सौंदर्यकरण के लिए प्रस्ताव पास करके कार्यवाही शुरू की थी , किंतु नगर निगम की ढीली ढाली कार्य प्रणाली के चलते पुन : वही अवस्था देखने को मिल रही है
कार्तिक अखाड़े के पदाधिकारी का कहना है की तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो पुन : धर्म ध्वजा यात्रा की शुरुवात करनी होगी ….
#Ratlamnagarnigam, #MPCM #mohanyadav
