

स्वतंत्र कलम रतलाम भैरव अष्टमी पर शहर में कई आयोजन हुए इस क्रम में मनीष नगर स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव व काला गोरा भैरू भक्त मंडल द्वारा महा आरती कर व अन्न कूट (५६ भोग) प्रसादी का आयोजन रखा गया। इसमें मुख्य अतिथि के वार्ड 12 के पार्षद व निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा , भाजपा कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, अंतरराष्ट्रीय पहलवान मोहित टांक, प्रीति बाला टांक मौजूद रहे मुख्य अतिथि मनीषा शर्मा और मोहित टांक ने श्री मनकामेश्वर महादेव व भगवान काला भैरव की आरती उतारी


जिसमें लगभग महाप्रसाद में आसपास की सभी कॉलोनीयो के हजार भक्तों ने भाग लिया और इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल सिंह दरबार गामड़ साहब, आर एस राठौड़, श्यामलाल राठौर, चंद्र सिंह राठौड़, रेखा सिसोदिया, गीता शुक्ला, निलेश टांक, रितु आदि ने सफल बनाया।
उक्त जानकारी बाबूलाल टाक ने दी।


