Spread the love

रतलाम – : भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव रतलाम की सर्किल जेल में बड़े ही धूम धाम और उमंग उल्लास के साथ मनाया गया , खास बात तो यह रही की जेल प्रशासन द्वारा खाटू श्यामजी की भजन संध्या आयोजित की गई जिससे जेल में बंद कैदियों ने भी बड़ा आनद लिया , भजन संध्या में कैदियों ने नृत्य भी किया ,

भाई चारे के साथ मनाया गया श्री कृष्ण का जन्म उत्सव, हिंदू कैदी झूमे तो मुस्लिम कैदियों ने बरसाए फूल*,

बताया जाता है की रतलाम सर्किल जेल में लगभग 500 से ज्यादा कैदी सजा काट रहे है , जिनमे कई मुस्लिम कैदी भी है , सभी के रतलाम सर्किल जेल प्रशासन द्वारा समय समय पर पर्व और त्यौहार पर आयोजन आयोजित किए जाते है , आज के दिन भी प्रशासन द्वारा श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जिसमे हिंदु मुस्लिम एकता का परिचय देखने को मिला , हिंदू कैदी जब भजन कीर्तन में नृत्य करने लगे तो मुस्लिम कैदी द्वारा उन पर पुष्प उड़ाए गए ,*

सर्किल जेल में भव्य भजन संध्या आयोजित करने में इनका रहा मुख्य सहयोग*

जलज सांखला , सजल छाजेड़ कुणाल चौहान , मुकेश व्यास , दर्शन, चौहान , अनिल चौहान जयंत माली , अक्षय कसेरा, सहित अन्यजन मौजूद रहे

आयोजन के पश्चात सभी को स्वल्पाहार करवाया गया साथ ही आयोजन के मुख्य जलज सांखला ओर सजल छाजेड़ द्वारा जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ओर उप जेल अधीक्षक ब्रजेश मकवाना ओर मीडिया कर्मियों का दुप्पटा डालकर स्वागत किया गया

सर्किल जेल में देखने को मिला भाई चारा, देखिए वीडियो

सर्किल जेल में मनाया गया श्री कृष्ण का जनम उत्सव देखिए वीडियो

जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शासन द्वारा जेल में कैद कैदियों के लिए समय समय पर पर्व ओर त्यौहार आयोजित किए जाते है जिसमें मुख्यत: आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम धाम ओर उमंग उल्लास के साथ मनाया गया है , साथ ही कैदियों में धार्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए। भजन , कीर्तन का आयोजन किया गया जेल अधीक्षक भदौरिया ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित की ….

सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed