

स्वतन्त्र कलम रतलाम/मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर और रतालम शहर में चेंतन्य काश्यप को ऐतिहासिक 60000 से ज्यादा मतों से विजय होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी मित्र मंडल ने लड्डू बांट कर जश्न मनाया


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी मित्र मंडल द्वारा जीत का जश्न शेरानीपूरा, मोचिपुरा, चिंगीपुरा, हाथीखाना आदि क्षेत्रों में ढोल ताशों के साथ मनाया गया इस दौरान आतिशबाजी की गई और 3 कुंटल लड्डू बनवाकर बांटे गए एवं भाजपा की जीत की खुशियां मनाई।


इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मनसूर जमादार, प्रो इमरान हुसैन, मुबारीक शेरानी, सलीम क़ुरैशी, रईस क़ुरैशी, वाजिद खान, मेहमूद भाई, शाहिद अंसारी, आसिफ अंसारी, साजिद अंसारी, तनवीर क़ुरैशी, इसरार रेहमानी, मतलूब शेरानी, इफ्तेखार खान, इस्माइल शेरानी, राशिद खान, अफजाल खान, जुनेद खान, फ़िरोज़ खान, शहजाद खान, अमजद खान एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी, मुस्लिम समाज जन एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
